NEWS : नीमच के गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव की धूम, व्यंग्य चित्र एवं मूर्ति शिल्प की प्रतियोगिताएं सम्पन्न, मिट्टी को दिया सजीव आकार, ज्वलन्त विषयों पर डाला प्रकाश, पढ़े खबर

नीमच के गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव की धूम

NEWS : नीमच के गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव की धूम, व्यंग्य चित्र एवं मूर्ति शिल्प की प्रतियोगिताएं सम्पन्न, मिट्टी को दिया सजीव आकार, ज्वलन्त विषयों पर डाला प्रकाश, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव अन्तर्गत व्यंग्य चित्र एवं मूर्ति षिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता का विषय ‘‘मोबाईल और जीवन’’ तथा मूर्ति षिल्प प्रतियोगिता का विषय ‘‘मातृत्व’’ रखा गया। जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने बड़े ही शानदार ढंग से कलम की कारीगरी और मिट्टी को सजीव आकार दिया। 

व्यंग्य चित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कशिश सिसोदिया, शा. कन्या महाविद्यालय एवं द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः - कु. खुशबु चौधरी, आर.वी. महाविद्यालय, मनासा एवं कु. कुमकुम, शा. महाविद्यालय, जीरन ने प्राप्त किया। मूर्ति शिल्प प्रतियोगिता में कु. तनु शर्मा, शा. कन्या महाविद्यालय, नीमच प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान कु. खुशबु चौधरी, आर.वी. महाविद्यालय, मनासा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका तोशी वाघे खान, रचना जैन, सुश्री सायरा कुरैशी की रही।  

युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. रश्मि हरित ने बताया कि, जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विक्रम विश्व विद्यालय, उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता करेंगे।