NEWS : जावद नगर में राधाष्टमी की धूम, सारड़ा परिवार ने सजाई धार्मिक और आकर्षक झांकी, फूलों से सजाया मंदिर, फिर राधा-कृष्ण का किया अभिषेक, पढ़े खबर

जावद नगर में राधाष्टमी की धूम

NEWS : जावद नगर में राधाष्टमी की धूम, सारड़ा परिवार ने सजाई धार्मिक और आकर्षक झांकी, फूलों से सजाया मंदिर, फिर राधा-कृष्ण का किया अभिषेक, पढ़े खबर

जावद। नगर में राधाष्टमी का पर्व इस बार भी भक्ति और उल्लास के रंग में सराबोर रहा। मंदिरों में दिनभर धार्मिक कार्यक्रम हुए, पुष्प वर्षा और भजनों से वातावरण गूंज उठा। सबसे खास बात रही मिस्टी ग्वाला का राधा रानी के रूप में आकर्षक श्रृंगार किए। 

रविवार को जावद में राधाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। सारड़ा परिवार के धार्मिक मंदिर में आकर्षक झांकी सजाई गई, और राधा-कृष्ण को नई पोशाक पहनाकर अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था, जिसकी सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो गया। पर्व का मुख्य आकर्षण रही मिस्टी ग्वाला, जिन्होंने राधा रानी का स्वरूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। वहीं भ्रषभान की भूमिका में संगीता भूतड़ा रहीं। भक्तों ने सोशल मीडिया पर इस उत्सव की तस्वीरें और वीडियो साझा कर राधा-कृष्ण भक्ति का संदेश फैलाया। 

वैष्णव आचार्यों द्वारा रचित भजनों की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। अभिषेक के बाद राधा-कृष्ण को खीर और मालपुए का भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ राधा रानी के जन्मोत्सव में भाग लिया। जावद में राधाष्टमी का पर्व एक बार फिर भक्ति और संस्कृति की मिसाल बनकर उभरा। ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, प्रेम और परंपराओं की सुंदर छवि सामने आती है।