BIG NEWS : महू-नीमच हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दंपत्ति को इस वाहन ने मारी टक्कर, बाबू और कल्लू बी की मौके पर मौत, दलौदा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा

BIG NEWS : महू-नीमच हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दंपत्ति को इस वाहन ने मारी टक्कर, बाबू और कल्लू बी की मौके पर मौत, दलौदा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

दलौदा। थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ के पास महू-नीमच हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंदसौर के खिलचीपुरा निवासी बाबू पिता घासीखा (63) और उनकी पत्नी कल्लू बी (57) सुबह लगभग 10 बजे दलौदा की और जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मंदसौर भेजा। जहा पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौपा गया। ट्रक व चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।