NEWS : वार्षिकोत्सव "उल्लास"- 2 का चौथा दिन, सीएम राइज स्कूल में विभिन्न आयोजन, विधायक परिहार बोले- बालिका शिक्षा, देश और समाज के विकास की नींव, पढ़े खबर

वार्षिकोत्सव "उल्लास"- 2 का चौथा दिन

NEWS : वार्षिकोत्सव "उल्लास"- 2 का चौथा दिन, सीएम राइज स्कूल में विभिन्न आयोजन, विधायक परिहार बोले- बालिका शिक्षा, देश और समाज के विकास की नींव, पढ़े खबर

नीमच। बालिकाएं श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करने हेतु पूरे मनोयोग से कड़ी मेहनत करके जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छुए, यदि बालिकाएं पढ़ती है तो वे  अपने परिवार,समाज और देश का नाम रोशन करती है। अपनी योग्यताएं ही जीवन मे कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने का शस्त्र होती है। सी.एम. राइज विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने टीम भावना से कार्य कर विद्यालय की अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने सीएम राइज शा.कन्या.उ.मा. विद्यालय नीमच कैंट में वार्षिकोत्सव "उल्लास" 2  के चतुर्थ दिवस के पारितोषिक वितरण समारोह में व्यक्त किए। 

परिहार ने इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों दको बोर्ड परीक्षा, खेलकूद में राज्य एवं संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह राणावत भाजपा मंडल अध्यक्ष, भूपेंद्र गौड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष, मनीष शर्मा भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, आशा तिवारी पालक शिक्षक संघ अध्यक्षा मंचासीन थे।

विधायक महोदय एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथिजनो ने  सी एम राइज विद्यालय की शिक्षाप्रद सांस्कृतिक प्रस्तुतियो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समारोह में शालेय स्तर पर आयोजित साहित्यिक, सांस्कृतिक, प्रश्नमंच एव खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं परीक्षा में अव्वल रही छात्राओं को पारितोषिक द्वारा नवाजा। आपने समारोह को संबोधित करते हुए बालिकाओं को श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। आपने सीएम राइज विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव की सराहना की एवं बालिकाओं को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी।

संस्था प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने स्वागत उद्बोधन के साथ वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन का वाचन करते हुए सीएम राइज स्कूल में शिक्षा के साथ नैतिक सिद्धांत, परस्पर सम्मान, विश्वास, आर्ट ऑफ लिविंग, सार्वभौमिक मानवीय मूल्यो के बारे संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था के स्टाफ सदस्यों  की टीम भावना एवं परिश्रम पूर्वक कार्य करने की प्राचार्य जैन ने प्रशंसा की एवं व्यक्तिगत रूप से सत्र 2022-23 के कक्षा 10 वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम में तीन विषय शिक्षकों सुश्री ज्योतिबाला राठौर विज्ञान, चैनसुख परमार हिंदी, ऋतु शर्मा संस्कृत को 100 प्रतिशत परिणाम देने पर एक-एक हजार रुपये राशि से सम्मानित किया एवं साथ ही विधायक दिलीप सिंह परिहार ने व्यक्तिगत तौर पर इन्ही शिक्षको को पांच-पांच हजार रुपये एवं श्रीराम की मूर्ति प्रदान करने की घोषणा की। छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा दी । 

कठिनाईयों पर विजय प्राप्त करने का शस्त्र होती हैं, अतः विद्यार्थी जीवन अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ समय है, इस समय का उपयोग करें यह संदेश छात्र- छात्राओं को दिया। संस्था की भूतपूर्व व्याख्याता एवं प्राचार्य हाईस्कूल छायन सविता चौधरी ने कहा जीवन एक परीक्षा है इसे साहस, परिश्रम, छोटे-छोटे लक्ष्यों का निर्धारण कर सफलता हांसिल करें। आपने प्रादेशिक स्तर पर प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज करने हेतु  हाल ही में सम्पन्न अर्धवार्षिक परीक्षा में पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर अग्रिम शुभकामनाएं देकर अनूठी पहल प्रस्तुत की। 

शिक्षक प्रह्लाद पाल ने  2022-23 कक्षा 10 वीं  वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त आयशा इस्लाम गनी एवं कक्षा 12वीं की पायल-वसंत कुमार को चांदी के सिक्के प्रदान किये, इसी तारतम्य में पूर्व प्रधानाध्यापक मा वि पुष्पराज मसीह पूर्व द्वारा  कक्षा 10 वीं सर्वोच्च अंक 93 प्रतिशत अंक प्राप्त आयशा-इस्लाम गनी को 5 हजार रुपये की सम्मान स्वरूप राशि प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र व आकर्षण सभी विद्यार्थियों को नगर पालिका के सहयोग से स्टील की थाली कटोरी में भोजन करवाया गया। सिंगल यूज़ पत्तल दोने का उपयोग नही कर विद्यालय द्वारा पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। 

साथ ही वर्ष भर की साहित्यिक सांस्कृतिक, क्रीड़ा के क्षेत्र में विद्यालयीन, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया एवं त्रि-दिवसीय वार्षिक उत्सव में आयोजित क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का सफल संचालन प्राथमिक  प्रधान अध्यापिका मंजुला धीर व उच्च माध्यमिक शिक्षिका  सुनीता पाटीदार ने किया। आभार उप प्राचार्य महेश शर्मा ने व्यक्त किया।