NEWS : गोद ग्राम अर्निया बोराना के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु किया जागरूक, पढ़े खबर
गोद ग्राम अर्निया बोराना के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु किया जागरूक
जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के तत्वधान में कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ने महाविद्यालय के गोद ग्राम अरनिया बोराना में प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में दिनांक- 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान में शत प्रतिशत हो।
इस हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया और मतदाताओं को जागरूक कर उनके मत का महत्व बताते हुए लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपने मत का उपयोग करने एवम हर मतदाता 3 मतदाता को जागरूक कर अपने साथ मतदान करने के लिए ले जाएगा इस हेतु मतदाताओ को प्रेरित किया गया जानकारी दीपक पाटीदार ने प्रदान की।