BIG NEWS: स्वच्छता सेवा दिवस, समाजसेवी चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष ने किया कपड़ा थैली मशीन का शुभारंभ, इन्हें दिलाई स्वच्छता की शपथ, अब ऐसे होगा पॉलिथिन का बहिष्कार, पढ़े खबर

स्वच्छता सेवा दिवस

BIG NEWS: स्वच्छता सेवा दिवस,  समाजसेवी चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष ने किया कपड़ा थैली मशीन का शुभारंभ, इन्हें दिलाई स्वच्छता की शपथ, अब ऐसे होगा पॉलिथिन का बहिष्कार, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका नीमच द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को स्वच्छता सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता सेवा पखवाड़ा व इंडियन स्वच्छता लीग अन्तर्गत स्थानीय सब्जी मंडी व फ्रुट मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी संतोष चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल ने फ्रुट मार्केट में कपड़े की थैली वाली मशीन का शुभारंभ किया तथा सब्जी व फ्रुट व्यवसाइयों सहित अन्य उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए पॉलिथिन की थैलियों का बहिष्कार कर कपड़े की थैलियों का ही उपयोग करने हेतु जागरूक किया। 

इस अवसर पर नपा के स्वच्छता अमले ने सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाते हुए करीब 1 ट्राली कचरा एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउन्ड भिजवाया व स्वच्छता संबंधी पेम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नपा के स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कन्हैयालाल शर्मा, स्वच्छ भारत अभियान संस्था व संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष परमाल ने सब्जी व फल व्यवसाइयों से कहा कि वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों को प्लॉस्टिक की थैली में सामान न देते हुए मशीन से 5 रूपये में कपड़े की थैली प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करे व सभी व्यवसाई स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी संतोष चौपड़ा ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में स्वच्छता की अलख जगाने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस है। इस अवसर पर आज कपड़े की थैली वाली ऑटोमेटिक क्लॉथ वेडिग मशीन का शुभारंभ किया गया है। सभी व्यवसाई व नागरिक पॉलिथिन थैली का उपयोग बंद कर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम को संकल्प पर्यावरण संस्था के किशोर बागड़ी ने भी संबोधित किया। आभार स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर एडवोकेट सुनील पटेल, नपा पार्षद रामचन्द्र धनगर, कमल शर्मा, नपा के स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अब्दुल नईम, संकल्प पर्यावरण व स्वच्छ भारत अभियान संस्था के डॉ. एच.एन. गुप्त, रमेश मोरे, डॉ. राकेश वर्मा नपा के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संस्था में सब्जी व फ्रुट व्यवसाई तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।