BIG BREAKING: रामपुरा से बड़ी खबर, नदी किनारे ग्रामीणों को दिखी लाश, मची अफरा-तफरी, फिर पुलिस पहुंची मौके पर, आखिर कौन है मृतक...! पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा से बड़ी खबर, नदी किनारे ग्रामीणों को दिखी लाश

BIG BREAKING: रामपुरा से बड़ी खबर, नदी किनारे ग्रामीणों को दिखी लाश, मची अफरा-तफरी, फिर पुलिस पहुंची मौके पर, आखिर कौन है मृतक...! पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नगर के समीप केदारेश्वर महादेव के पास स्थित अमेड गांव के समीप चंबल नदी के बैकवॉटर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रामपुरा पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और मामले में आगे की जांच शुरू करने के साथ ही कार्यवाही शुरू की। फिर पुलिस ने शव को चंबल नदी के बैकवॉटर से बाहर निकाला। 

संभवतः माना जा रहा है कि, उक्त अज्ञात शव चंबल नदी में बहकर रामपुरा क्षेत्र में पहुंचा है, और लहरों के साथ किनारे लग गया। उक्त शव बिना कपड़ों के है, हालांकि पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल पहुंचाया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।