BIG NEWS: तस्करी के नामी नेटवर्क पर खाकी का शिकंजा, महिला सहित 5 गिरफ्तार, 4 आरोपियों की और तलाश, कैसे इकट्ठा किया डोडाचूरा, किनसे लिया व किसे करनी थी डिलेवरी, खुल गया बड़ा राज...! पढ़े दलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
तस्करी के नामी नेटवर्क पर खाकी का शिकंजा, महिला सहित 5 गिरफ्तार, 4 आरोपियों की और तलाश, कैसे इकट्ठा किया डोडाचूरा, किनसे लिया व किसे करनी थी डिलेवरी, खुल गया बड़ा राज...! पढ़े दलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा बीते दिनों ट्रक से परिवहन कर ले जा रहे 26 क्विंटल डोडाचुरा बरामद कर एक तस्कर ड्रायवर सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए तस्करी में सहयोग करने वाली एक महिला कल्लो बी को गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी के बडे नेटवर्क को ध्वस्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 7 नवंबर को दलौदा थाने पर पदस्थ सउनि. प्रमोदसिंह तोमर व्दारा मुखबीर की सुचना पर टीम के साथ नाकाबंदी कर कार्यवाही करते हुये महू-नीमच हाईवे पर ट्रक क्रमांक RJ.27.GD.3323 में बोरों के बंडल के नीचे से 130 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा जप्त किया था। साथ ही मौके से आरोपी ट्रक चालक मोतीलाल पिता परसराम अहीर (34) निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी मोतीलाल व्दारा दी गई जानकारी के आधार पर मेमो अनुसार प्रकरण में दिनांक- 25 नवंबर को प्रोड़क्शन वारन्ट पेशी पर केन्द्रीय जेल जोधपुर से माननीय न्यायालय मन्दसौर में उपस्थित आरोपी अब्दुल पिता बाबू खां (32) निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल का दिनांक- 5 दिसंबर तक का पुलिस रिमाण्ड़ लेकर पुछताछ की गई, तो जोधपुर जेल में बन्द रामलाल विश्नोई व्दारा मोबाईल व सीम की व्यवस्था करना। और अपने पिता के साथ जेल से ही डोडाचुरा का धन्धा करना व अपने डोडाचुरा के धन्धे में अपनी मां कल्लो बी व्दारा भी सहयोग करना एवं जप्तशुदा 26 क्वींटल डोडाचुरा में से 22 क्वींटल डोडाचुरा फरार चल रहे अपने भाई शाहिद व्दारा इकठ्ठा करना व 04 क्वींटल डोडाचुरा अपनी मां कल्लो बी व्दारा बिल्लौद के आस-पास से इकठ्ठा करवाकर महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ की कार से शाहिद के साथ छायन भिजवाना।
आरोपी अब्दुल व्दारा दी गई जानकारी के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसकी मां कल्लो बी व भाई शाहिद तथा पिता बाबू खां निवासी बिल्लौद को भी आरोपी बनाया व दिनांक 1 दिसंबर को आरोपिया कल्लो बी पति बाबू खां निवासी बिल्लौद को गिरफ्तार किया। कल्लो बी अपने पति तथा पुत्रों को तस्करी में हर प्रकार से मदद करती थी, ठोस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कल्लो बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी मोतीलाल पिता परसराम अहीर (34) निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर, मुकेश पिता कन्हैयालाल अहीर (38) निवासी धारता थाना भीण्ड़र जिला उदयपुर, दिनेश पिता रामचन्द्र मेहर (27) निवासी कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड़, अब्दुल पिता बाबू खां (32) निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़ और कल्लो बी पति बाबू खां (62) निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया है।
यह आरोपी फरार-
अब पुलिस फरार आरोपी राजू मीणा निवासी नवानिया थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर, महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर, शाहिद पिता बाबू खां मुसलमान निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़ और बाबू खां निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़ की तलाश में जुट गई है।
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, सउनि. प्रमोदसिंह तोमर, प्रआऱ रशीद पठान, नरेंद्र सिंह चौहान, हरिश झा, आरक्षक उमंग शर्मा, विक्रम पाटीदार, पप्पूसिंह, राकेश शर्मा, विजय दडिंग, युवराज सिंह, महिला आर. लक्ष्मी पाटीदार, शायर गूर्जर का सराहनीय योगदान रहा।