BIG NEWS : जहरीली शराब कांड मामला, पिपलियामंडी पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी, इतना इनाम था घोषित, यहां दबिश के बाद पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

जहरीली शराब कांड मामला

BIG NEWS : जहरीली शराब कांड मामला, पिपलियामंडी पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी, इतना इनाम था घोषित, यहां दबिश के बाद पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। वर्ष 2021 फरार आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव (56) निवासी म.नं. 291 ब्लाक ए दिव्य रॉक आयरलेण्ड पंचडेरिया रोड सांवेर इंदौर को गिरफ्तार किया।

बीती दिनांक- 24.07.2021 को महिपाल सिंह उर्फ नेपालसिंह पिता गोपालसिंह, पिंटूसिंह पिता महिपालसिंह, गजेन्द्र सिंह पिता महिपाल सिंह द्वारा अपनी ग्राम खखरई स्थित किराना दुकान से बिना लेबल सील की अवैध शराब बेची थी, जिसके सेवन से घनश्याम बावरी, श्यामलाल मेघवाल, रामप्रसाद गायरी, मनोहर बागरी एवं तिलकसिंह जाटव की मौत हो गई थी। 

उक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी में धारा- 304, 308, 328, 109, 201, 467, 468, 471 एवं 34 भादवि, 49-ए व 42 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना में आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव द्वारा आरोपियों को अवैध शराब बनाने के लिये क्वाटर उपलब्ध कराये गये। आरोपी हंसराज वर्ष 2021 से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया। पूर्व में उक्त आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी।

अपराध क्र 266/21, 268/21, 269/21, 270/21, 271/21, 300/21, 40/22 और 292/22 में वर्ष 2021 से फरार आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव (56) निवासी म.नं. 291 ब्लाक ए दिव्य रॉक आयरलेण्ड पंचडेरिया रोड इंदौर को अपने निवास से गिरफ्तार किया।