NEWS : शासकीय महाविद्यालय जीरन में अंतर कक्षा स्तरीय युवा उत्सव का आग़ाज़, साथ हुआ हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन, पढ़े खबर
शासकीय महाविद्यालय जीरन में अंतर कक्षा स्तरीय युवा उत्सव का आग़ाज़,
जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद के लिए मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत हिंदी दिवस क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने बताया कि 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने की नींव भारत की आजादी के समय ही रख दी गई थी। 14 सितंबर 1946 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया। पहली बार आधिकारिक तौर पर 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया।
इसी कड़ी में डॉ. विष्णु निकुम ने बताया कि भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है. हिंदी दुनिया की तीसरी भाषा है जो सबसे ज्यादा बोली जाती है. इस कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष की छात्र नंदिनी खरे, लक्ष्मी जटिया, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा शर्मा ने भी हिंदी के महत्व के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम घोटा ने किया । इसी के साथअंतर कक्षा स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ बड़े हर्ष उल्लास के साथ हुआ।
युवा उत्सव के शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे ने किया माँ सरस्वती की फ़ोटो पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ.हेमलता जोशी ने नियमों एवं प्रतियोगिताओं के विषय की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को सहभागिता हेतु प्रेरित किया। पहले दिन विद्यार्थियों ने वाद विवाद, स्पॉट पेंटिंग एकल नृत्य, समूह नृत्य, कार्टूनिंग, मिमिक्री, भाषण आदि का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्ण भाग लिया।
विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार 14 से 16 सितंबर 2023 तक इंटर क्लास कंपटीशन की शुरुआत होगी इसके बाद 21 से 25 सितंबर तक इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव के कार्यक्रम में निर्णायक समिति में डॉ बाला शर्मा, डॉक्टर शिखा सोनी, डॉ गीता पटेल, प्रोफेसर सीमा चौहान, प्रोफेसर रितेश चौहान प्रोफेसर नरेश दमाहे, प्रो अंकिता खरे, डॉ, रविना दशोरा, प्रो.वंदना राठोर सम्मिलित रहे जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।