NEWS: लाडली बहना योजना, अवकाश के दिन भी नपाकर्मी पहुंच रहे घर-घर, ई-केवाईसी का कार्य जारी, CMO पाटीदार ने कहां- पात्र हितग्राही जल्द से जल्द कराएं डीबीटी, पढ़े खबर

लाडली बहना योजना, अवकाश के दिन भी नपाकर्मी पहुंच रहे घर-घर, ई-केवाईसी का कार्य जारी, CMO पाटीदार ने कहां- पात्र हितग्राही जल्द से जल्द कराएं डीबीटी, पढ़े खबर

NEWS: लाडली बहना योजना, अवकाश के दिन भी नपाकर्मी पहुंच रहे घर-घर, ई-केवाईसी का कार्य जारी, CMO पाटीदार ने कहां- पात्र हितग्राही जल्द से जल्द कराएं डीबीटी, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की बहनों के लिये प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ शहर की सभी पात्र हितग्राही बहनों को उपलब्ध करानें के लिये नगर पालिका के कर्मचारीयों द्वारा घर-घर पहुंच पात्र बहनों का ई-केवाईसी कार्य तथा योजना के आवेदन की प्रक्रिया पुर्ण करने का कार्य किया जा रहा है। 

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सर्व प्रथम पात्र बहनों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पुर्ण होना आवश्यक है। ई-केवाईसी कार्य हेतु नगर पालिका के कर्मचारीयों द्वारा शनिवार-रविवार सहित अवकाश के दिनों में भी नीमच शहर के सभी वार्डों में घर-घर पहुंच ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। शहर में निवासरत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सभी पात्र हितग्राही बहनों से अनुरोध है कि, वे लाडली बहना योजना का लाभ उठाने हेतु अपनी ई-केवाईसी जरूर करवाये।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरीमा पाटीदार ने कहां कि, लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही बहनों की ई-केवाईसी नपा कर्मचारियों द्वारा घर-घर जा कर की जा रही है। किन्तु ई-केवाईसी के बाद सभी पात्र बहनें अपने आधार कार्ड व अपनी बैंक की पासबुक को लेकर अपनें बैंक (जिस बैंक मे आपका खाता है) मे जाकर डीबीटी अवश्यक करवायें ताकी पात्र हितग्राहीयों को लाडली बहना योजना का लाभ प्रदाय किया जा सके।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटीदार ने बताया कि, लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही का व्यक्तिगत बैंक खाता (संयुक्त नहीं) होना अनिवार्य तथा बैंक खाता आधार से लिंक होना एवं स्वयं का समग्र आईडी होना अनिवार्य है।