BREAKING NEWS: पार्टी में हो रही लगातार उपेक्षा के चलते, बीजेपी पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने छोड़ा दामन, दिया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा,वंही कांग्रेस में शामिल होने पर कहीं ये बात ,पढ़े खबर

पार्टी में हो रही लगातार उपेक्षा के चलते,

BREAKING NEWS: पार्टी में हो रही लगातार उपेक्षा के चलते, बीजेपी पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने छोड़ा दामन, दिया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा,वंही कांग्रेस में शामिल होने पर कहीं ये बात ,पढ़े खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को आज एक और झड़का लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता वंही दो बार पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा  ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारी मंशा है। कांग्रेस से चर्चा हुई थी। लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम चार लाइन के पत्र लिखा जिसमे उन्होंने बताया   कि मैं इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं। कृपा तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों को इस जानकारी भेजे।

इसकी जानकारी शुक्रवार को स्थानीय वाटिका रेस्ट्रोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वयं ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी है। जिसमे उन्होंने बताया की उनका  कांग्रेस में जाने का इरादा फिलहाल नहीं है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी नहीं जा रहे है, लेकिन बाहर से कांग्रेस का समर्थन करेंगे। कांग्रेस में अगर हमारे नाम पर सहमति नहीं बनेगी तो फिर हम वहां भी नहीं जाएंगे। कांग्रेस भी किसी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि बिना एकजुटता के उनकी राह भी आसान नहीं होगी। अन्य दूसरे राजनीति दलों में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया है।

आपको बता दें कि जनसंघ के समय से भाजपा की सेवा करने कद्दावर नेता गिरिजाशंकर शर्मा दो नगरपालिका अध्यक्ष, दो बार के विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके है। राजनैतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा में बड़े वरिष्ठ और पुराने नेताओं की उपेक्षा लगातार की जा रही है, जनसंघ से पार्टी का झंडा लेकर चलने वाले पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा भाजपा छोड़ने से भाजपा को नुकसान होना तय माना जा सकता हैं।

शर्मा परिवार को होशंगाबाद की राजनीति में खासा दखल है। इनके छोटे भाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ . सीतासरन शर्मा भी पांच बार से विधायक हैं। समूची विधानसभा में शर्मा परिवार की खासी पकड़ हैं जिसका फायदा लंबे समय से भाजपा उठाती आ रही हैं, लेकिन अब उनके द्वारा भाजपा छोड़ने से राजनैतिक समीकरण पूरी तरह गड़बड़ा गये है। हालाकि पूर्व विधायक श्री शर्मा ने कांग्रेस में शामिल के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिये है। कल ही में शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।