BIG NEWS: पांच साल बैमिसाल, अनिरुद्ध माधव मारू का कार्यकाल, कृषि क्षेत्र में किसानों को मिला कई योजनाओं का लाभ, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

पांच साल बैमिसाल

BIG NEWS: पांच साल बैमिसाल, अनिरुद्ध माधव मारू का कार्यकाल, कृषि क्षेत्र में किसानों को मिला कई योजनाओं का लाभ, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मनासा तहसील में कृषि कार्य में किसानों के सिंचाई के विकास कार्य की बड़ी सौगात अनिरुद्ध माधव माधव के अथक प्रयासों से पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में दिलवाई गई। सिंचाई के लिए वर्षों से लंबित जनअपेक्षित बांधों के निर्माण और स्वीकृति के लिए तत्परता से कार्य किया गया। कुछ बांधों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, कुछ में भूमि संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा जारी थी। 

जल संसाधन में किसानों के सिचाई के लिए विकास की सौगात दी। जैसे सेमली इसतुमुरार में स्टाप डैम निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका। जिसमे 170 किसानों को लाभ मिला। ऐसे कई सिंचाई के विकास कार्यों की सौगात माधव मारू द्वारा दी गई, किसानों के लिए सिंचाई हेतु का कृषि उपकरण एवं बीज उपलब्ध कराए गए।

जैसे पाइप लाइन सेट योजना स्पीकर सेट योजना में 232 किसानों को मिला लाभ, स्प्रिंकलर सेट योजना के अंतर्गत 437 किसानों को मिला लाभ, डीजल पंप एवं विद्युत पंप सेट योजना के अंर्तगत 208 किसानों को मिला लाभ, सूरज धारा योजना जिसमें सोयाबीन एवं चना बीच योजना के अंतर्गत   1638 किसानों को मिला लाभ, अन्नपूर्णा योजना जिसमें मक्का एवं गेहूं बीज योजना के अंतर्गत 1963 किसानों को मिला लाभ, ऐसी कई योजनाओं का लाभ पांच वर्ष में विकास कार्य अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा किसानों को लाभ दिलवाया।

साथ ही किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में किसने व्यापारों की सुविधा के लिए मंडी विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। किसानों व व्यपारियो की मांग पर माधव मारू द्वारा  कृषि उपज मंडी में नवीन शेट  लगवाए गए वह सीसी रोड़ निर्माण कार्य भी किया गया।