NEWS: नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा शुरू, राज क्लब का अगले दौर में प्रवेश, शनिवार को इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर
नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा शुरू

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ मैच शुक्रवार दोपहर 3 बजे राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में राज क्लब व चर्चिल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें राज क्लब ने 2-0 से विजयश्री प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, शुभारंभ मैच में अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित, नपा सभापति वंदना खण्डेलवाल, नीरज अहीर, कुसुम जोशी के साथ ही पार्षद किरण शर्मा, रामचन्द्र धनगर, अशोक जोशी, जिशान कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चौपड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, फुटबाल के क्षेत्र में नीमच की देशभर में पहचान है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलों इंडिया की शुरूआत की है, जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, नपा सभापति नीरज अहीर, टूर्नामेन्ट कमेटी सदस्य रामचन्द्र धनगर व पार्षद किरण शर्मा ने संबोधित कर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मोहम्मद रफीक, मोहम्मद इकबाल, विजय निर्वाण, विजयसिंह बैंस ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर डीएफए के पूर्व सचिव एडवोकेट विनोद शर्मा, डाॅ. आसिफ खान, डीएफए कार्यालय सचिव शंकर रामवाणी, अनिल सुराह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित रहें।
शनिवार को दो मैच-
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत शनिवार को दो मैच खेले जावेंगे। जिसमें प्रथम मैच दोपहर 1 बजे यंगमेन व जैसिंगपुरा के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे सिटी स्पोर्टस व सिटी यूनियन के बीच खेला जावेगा।
नगरपालिका परिषद व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।