NEWS: नीमच नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा शुक्रवार से, ये दिग्गज नेता पहुंचेंगे शुभारंभ में, पहला कड़ा मुकाबला इन टीमों के बीच, पढ़े खबर

नीमच नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा शुक्रवार से

NEWS: नीमच नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा शुक्रवार से, ये दिग्गज नेता पहुंचेंगे शुभारंभ में, पहला कड़ा मुकाबला इन टीमों के बीच, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 3 बजे राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में राज क्लब व चर्चिल क्लब के बीच मुकाबले से होगा। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को होने वाले शुभारंभ मैच में बतौर अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित, नपा सभापति मनोहर मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, वंदना खण्डेलवाल, छाया जायसवाल, नीरज अहीर, दारासिंह यादव, कुसुम जोशी उपस्थित रहेंगे। 

नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त पार्षदगण, फुटबाल प्रेमी जनता, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।