BIG NEWS : अपराधों की रोकथाम, नीमच जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, जिला बदर को किया चेक, तो फरार आरोपी गिरफ्तार, स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट भी तामील, पढ़े खबर

अपराधों की रोकथाम

BIG NEWS : अपराधों की रोकथाम, नीमच जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, जिला बदर को किया चेक, तो फरार आरोपी गिरफ्तार, स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट भी तामील, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिद्ध सिसौदिया के मार्गदर्शन में सीएसपी अभिषेक रंजन, जावद एसडीओपी सुश्री वैशाली सिंह, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम तथा आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है। ऐसे आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के पालन समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौराने कार्यवाही करते हुए 28 स्थाई वारण्ट, 75 गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराये। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 52 गुण्डा 69 हिस्ट्रीशीटर एवं 30 जिला बदर व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 14 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उक्त कॉम्बिंग गश्त में जिला पुलिस बल नीमच के लगभग 250 अधिकारी-कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि, फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुंचाएं। सूचना पहुंचाने वाले को आरोपी पर उदघोषित ईनाम दिया जाएगा एवं उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।