BIG NEWS : घर से स्कूल गई बालिका हुई लापता, पिता पहुंचे केंट थाने, शिकायत के बाद संयुक्त टीम गठित, फिर नीमच पुलिस की जयपुर में दस्तक, नाबालिग तो दस्तयाब, और आरोपी...! पढ़े ये खबर

घर से स्कूल गई बालिका हुई लापता, पिता पहुंचे केंट थाने, शिकायत के बाद संयुक्त टीम गठित, फिर नीमच पुलिस की जयपुर में दस्तक, नाबालिग तो दस्तयाब, और आरोपी...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS : घर से स्कूल गई बालिका हुई लापता, पिता पहुंचे केंट थाने, शिकायत के बाद संयुक्त टीम गठित, फिर नीमच पुलिस की जयपुर में दस्तक, नाबालिग तो दस्तयाब, और आरोपी...! पढ़े ये खबर

नीमच, एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन तथा केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम एवं सायबर सेल द्वारा दिनांक- 10.02.2021 को नीमच से अपहृत हुई बालिका को राजस्थान के जयपुर से दस्तयाब कर आरोपी को गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 10.02.2021 को सूचनाकर्ता अमृतलाल मेघवाल द्वारा केंट थाने में आकर रिपोर्ट की कि, मेरी 16 वर्षीय पुत्री पिहु (परिवर्तित नाम) घर से उत्कृष्ट विद्यालय जाने का कहकर गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आयी, मुझे संदेह है कि, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। 

उक्त सूचना पर से थाने में अपराध क्र. 65/21 धारा- 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण में लगातार विगत दो वर्षों से अपह्रत बालिका व आरोपी की तलाश करते कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। लगातार प्रयास करते पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि, आरोपी दिलखुश उर्फ देवराज पिता जगदीश मेघवंशी जाति बलाई निवासी खोहराकला थाना हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान अपहृत बालिका को बहला फुसलाकर राजस्थान तरफ ले गया है। 

उक्त तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर केंट पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम द्वारा ऐरोड्रम रोड़ जयपुर पहुंचकर आरोपी व अपहृता के संबंध में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बारीकी से छानबीन व पूछताछ करते ऐरोड्रम रोड़ जयपुर में किराये के मकान से आरोपी दिलखुश उर्फ देवराज पिता जगदीश मेघवंशी के कब्जे से अपहृता पिहु (परिवर्तित नाम) को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
  
गौरतलब है कि, एसपी बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में ही रूपयें 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।

उल्लेखनीय भूमिका- 

उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सउनि लक्षमण सिंह चौहान, मआर. रीना भट्ट, प्र.आर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) एवं कुलदीप सिंह (सायबर सेल) की अति-महत्वपूर्ण भुमिका रही।