BIG NEWS: नीमच के स्टंट मैन और बाइकर्स हो जाएं सावधान, पहले कैमरे और पुलिस, अब इनकी निगाहें भी हर जगह, देख जो लिया, तो जुर्माने से साथ घर तक पहुंचेगी बात, पढ़े ये खबर

नीमच के स्टंट मैन और बाइकर्स हो जाएं सावधान

BIG NEWS: नीमच के स्टंट मैन और बाइकर्स हो जाएं सावधान, पहले कैमरे और पुलिस, अब इनकी निगाहें भी हर जगह, देख जो लिया, तो जुर्माने से साथ घर तक पहुंचेगी बात, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में मंगलवार को यातायात थाना प्रभारी द्वारा शहर के कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधित नियमों की जानकारी दी, और वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक जानकारी दी। 

जिसमें शहर के प्रमुख चौराहों मार्गो पर स्टंट करने वाले नवयूवको को बाईकर्स की पहचान कर मोबाईल से फोटो लेकर या बाइक नम्बर नोट कर पुलिस एवं कोचिंग सेंटर संचालकों को बताने की बात कहीं। जिससे स्टंड करने वाले बाईकर्स कि, पहचान कर एवं उनके अभिभावको को उक्त संबंध में अवगत कराया जाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर इन पर लगाम लगाई जा सके।  यातायात जागरूकता अभियान के अतंर्गत कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

संम्पूर्ण जिले में वाहन चैकिंग के दौरान कुल दो पहिया वाहन चालको बिना हेलमेट के कुल 23 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 6 हजार 900 रूपए वसूल की गई। चार पहिया वाहन चालको के बिना सीट बेल्ट के कुल 20 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 10 हजार वसूल की। अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 43 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 25 हजार 500 रूपए वसूल की। इस प्रकार कुल 86 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 42 हजार 400 रूपए वसूल की।

नोट- 

यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।