NEWS : मनासा-मंदसौर रोड़ पर हादसा, बाइक सवार युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल किया रैफर, दुर्घटना में बस का ये रोल, पढ़े खबर
मनासा-मंदसौर रोड़ पर हादसा
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-मंदसौर रोड़ पर रामतलाई के सामने मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। मंदसौर की तरफ से आ रही जय श्री गणेश बस में बाइक पर सवार युवक अंबालाल पिता राजकिरण बंजारा (25) निवासी लोढ़ाखेड़ा तेजी से जा घुसा। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और बस का कांच फुट गया।
जिससे बस के अंदर बैठी बालिका को हल्की चोटे आई। घटना के बाद मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया। जहां पर घायल युवक का उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया। बताया जा रहा है कि, घायल युवक के आंखों के ऊपर व सिर में गंभीर चोटे आई है।