BIG NEWS : नीमच मंडी में त्यौहारों पर अवकाश घोषित, नहीं होगी उपज की नीलामी, जाने 19 से 31 मार्च के बीच की छुट्टियां, पढ़े खबर

नीमच मंडी में त्यौहारों पर अवकाश घोषित

BIG NEWS : नीमच मंडी में त्यौहारों पर अवकाश घोषित, नहीं होगी उपज की नीलामी, जाने 19 से 31 मार्च के बीच की छुट्टियां, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में 19 से 31 मार्च के बीच कई अवकाश होने की जानकारी जानकारी आई है। इन अवकाशों के चलते मंडी में किसानों की उपज की नीलामी नहीं होगी, और किसान भाई भी अवकाश के चलते अपनी उपज लेकर यहां नहीं पहुंचे। 

जानकारी के अनुसार, नीमच की कृषि उपज मंडी में 19 मार्च को रंग पंचमी होने के चलते संभावित अवकाश हो सकता है। फिर 22 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 23 मार्च को रविवार, 27 मार्च को रंग तैरस, 28 मार्च को रमजान माह का अंतिम शुक्रवार, 29 मार्च को लेखाबंदी, 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद होने के चलते मंडी में अवकाश रहेगा।