BIG NEWS : जावद तहसील क्षेत्र में लोकायुक्त की दबिश, लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आखिर क्यों मांगी घूस, और किसकी शिकायत के बाद हुई बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

जावद तहसील क्षेत्र में लोकायुक्त की दबिश

BIG NEWS : जावद तहसील क्षेत्र में लोकायुक्त की दबिश, लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आखिर क्यों मांगी घूस, और किसकी शिकायत के बाद हुई बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। जिले में सोमवार को फिर एक बार लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। किसान द्वारा की गई शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम जिले की जावद तहसील के ग्राम मोरवन विद्युत ग्रिड पहुंची, और दबिश देते हुए लाइनमेन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। 

घटना के संबंध में ग्राम बसेड़ी भाटी निवासी दोलतसिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसके खेत के पास रास्ते में पानी की एक मोटर पड़ी थी। जिसे विद्युत ग्रिड मोरवन पर पदस्थ लाइनमैन सुनील कटारिया निवासी कुंडला ने जप्त की, और अपने साथ ले गया। दो दिन बाद दोलतसिंह को जानकारी लगने पर वह विद्युत ग्रिड पर लाइनमैन सुनील कटारिया के पास मोटर लेने पहुंचा। 

दोलतसिंह पंवार ने बताया कि, ग्रिड पहुंचने पर लाइनमैन सुनील कटारिया ने पहले 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। फिर 7500 हजार, और फिर 5 हजार रूपये में मोटर ले जाने की बात पर सहमति बनी। लाइनमैन सुनील कटारिया द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत दौलतसिंह ने लोकायुक्त को की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम सोमवार को मोरवन के विद्युत ग्रिड पहुंची, और लाइनमैन सुनील कटारिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही और जांच जारी है।