BIG NEWS : नीमच GRP पुलिस ने किया सूचना तंत्र का प्रयोग, और हासिल की बड़ी सफलता, ट्रैन से चोरी हुए मोबाइल बरामद, तो कई आरोपी भी गिरफ्त में, पढ़े खबर

नीमच GRP पुलिस ने किया सूचना तंत्र का प्रयोग

BIG NEWS : नीमच GRP पुलिस ने किया सूचना तंत्र का प्रयोग, और हासिल की बड़ी सफलता, ट्रैन से चोरी हुए मोबाइल बरामद, तो कई आरोपी भी गिरफ्त में, पढ़े खबर

नीमच। पदम विलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक महोदय रेल इन्दौर द्वारा इकाई में अपराधियो की धरपकड़ एवं अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवं अवैध गतिविधियो पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में, ज्योती शर्मा उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, सउनि जगदीश यादव, प्रआर वर्दीचन्द खण्डेला, आरक्षक बाबू मतानिया, आरक्षक केशव सिंह, आरक्षक नरपाल सिंह द्वारा रेल्वे स्टेशन नीमच से सुचना तंत्र की मदद से आरोपी मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद बशीर (23) निवासी- अम्बिका नगर दलौदा, जिला मंदसौर को मोबाईल चोरी में गिरफ्तार किया।

जीआरपी थाना नीमच को सुचना प्राप्त हुई कि, रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईल चोरी कर चुराने वाले आरोपी सक्रिय है। आरोपी चालाकी और योजनाबद्ध तरीके से भीडभाड वाले कोच एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का ध्यान भटकने पर और बेखबर यात्रियों का मोबाईल चोरी कर लेता है। वारदात इतनी कुशलता से की जाती कि अधिकतर पीडितों को घटना का अहसास भी तब हुआ होता है जब उनका मोबाईल चोरी कर लिया जाता है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी व्यस्त भीडभाड का लाभ उठाकर चोरियां करता था। जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं चैकिंग बढायी। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी आरंभ की सुचना तंत्र को मजबूत किया। जिससे उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली। जिससे कुल 04 अपराध में 04 मोबाईल कुल राशि 1 लाख 07 हजार 500 रुपये के मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी का नाम- मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद बशीर (23) निवासी अम्बिका नगर दलौदा, थाना- दलौदा, जिला मंदसौर

जप्त सम्पति- कुल 04 मोबाईल जिसमें से 03 सैमसंग कंपनी के व 01 विवो कंपनी का कुल कीमत 1 लाख 07 हजार 500 रुपये।

सराहनिय कार्य- 

करने वाली टीम थाना प्रभारी कन्हैयालाल भाटी व सउनि जगदीश यादव, प्रआर वर्दीचन्द खण्डेला, प्रआर कैलाश जगताप, आरक्षक बाबू मतानिया व आर केशव सिंह, आरक्षक नरपालसिंह और आरक्षक अमित कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

दूसरी कार्यवाही- 

जीआरपी पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि, आरोपी व्यस्त भीडभाड का लाभ उठाकर चोरियां करता था। जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं तकनीकी साधनो का उपयोग कर बढायी। जिससे उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिसे कुल 04 अपराध में 04 मोबाईल कुल राशि 48,498  रुपये के मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी का नाम- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी नुर आलम पिता स्व. अब्दुल कादीर (60) निवासी शाकीर अकबरपुर बैक थाना बिरौल जिला दरभंगा बिहार, योगेश कुमार पिता श्यौदान सिह (45) नि. ग्राम पलाऐसी पोस्ट पला चोकी आसना थाना मडराक अलीगढ, मो. शारीक पिता मो. फारुक (23) नि. चिलकौरा फैसल बाग कालोनी थाना क्वार्सी अलीगढ और अलताफ हुसैन पिता मो. युसुफ हुसैन (24) नि गोविंद बल्लभपंत धोबियाना मोहल्ला सरदार मेडिकल के पीछे गुलाब भाई का मकान थाना गोहलपुर जबलपुर म.प्र को गिरफ्तार किया है। 

जप्त सम्पति- 

कुल 04 मोबाईल जिसमें से 02 मोबाईल विवो कंपनी के और 01 मोबाईल ओप्पो कंपनी का और 01 मोबाईल पोको कंपनी का कुल राशि - 48,498 / रुपये।