RASHIFAL: सिंह-कर्क को मिलेगी शुभ सूचना, वृष जल्दबाजी के समझौते से बचें, कन्या को व्यापार में लाभ, मेष करेंगे यात्रा, मिथुन को होगा धन लाभ, जाने कैसा बीतेगा आपका दिन...!
सिंह-कर्क को मिलेगी शुभ सूचना, वृष जल्दबाजी के समझौते से बचें, कन्या को व्यापार में लाभ, मेष करेंगे यात्रा, मिथुन को होगा धन लाभ, जाने कैसा बीतेगा आपका दिन...!

मेष- कल शनिवार को किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. यात्रा के दौरान किसी बड़े व्यवसाय से आपका संबंध आपके उन्नति के रास्ते खोल देगा
वृषभ- शनिवार के दिन गुप्त शत्रुओं की पोल आपके सामने खुल सकती हैं. जिंदगी की रेस में आप खुद को काफी पीछे महसूस करेंगे. घरेलू बात पर किसी पारिवारिक सदस्य से उलझ पड़ेगी.
मिथुन- उधार दिया पैसा आना शुरू हो जाएगा. छोटे-मोटे आयोजन धार्मिक आयोजन में मांगलिक प्रसंग आपकी खुशी को चैगुना कर देंगे. क्या करेंः परिवार को समय दें, मन की पीड़ा को समझें
कर्क- शनिवार आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छे और शुभ समाचार लेकर आएगा.आप किधर के हो सकती हैं
सिंह- शनिवार के दिन किसी शुभ प्रसंग की योजना बन सकती है. किसी मित्र की सलाह काम आएगी.
क्या करें- काम के प्रति ईमानदार रहें, अपनों को साथ रखें
कन्या- शनिवार के दिन आय की तुलना में व्यय की अधिकता रहेगी.विभागीय जांच व अन्य सरकारी मामलों में स्थिति में आपके विपक्ष में रहेगी, सावधानी आवश्यक है.
क्या करें-माता-पिता या पिता तुल्य व्यक्ति को कोई उपहार दें, उनकी आज्ञा का पालन करें
तुला- उन्नति के अवसर मिलेंगे. महिलाओं को वस्त्राभूषण आदि एवं सुगंधित पदार्थों की विशेष प्राप्ति होगी. धन लाभ के लिए अनैतिक कार्यों से भी परहेज नहीं करेंगे. उच्चाभिलाषी होकर तीव्रता से कार्य करने की इच्छा रहेगी
वृश्चिक- अच्छी स्मरण शक्ति का लाभ मिलेगा. प्रसन्नता वाला वातावरण रहेगा. चिंताग्रस्त-मन स्थिति उन्नति में बाधक हैं. संघर्षपूर्ण समय है. साहस से लाभान्वित होंगे और बुद्धि कौशल से धनार्जन करेंगे
धनु- क्रोधावेश में स्वयं की हानि कर सकते हैं. ईश्वर में आस्था रहेगी. वस्त्र आभूषण प्राप्ति का योग है. भ्रमण में समय व्यतीत होगा. अप्रिय वाणी बोलने से हानि का योग है. वाकयुद्ध में सफल होंगे
मकर- कार्य के प्रति सतर्क रहने में ही लाभ है. सौभाग्य प्रदायक स्थितियां कष्टप्रद परिस्थितियों में बदल सकती हैं. कानूनी मामलों में लाभ का योग है. मन प्रसन्न रहेगा. विपरीत योनि से विशेष रूप से आकर्षित होने और प्रयोगात्मक कार्य करने से समय की बर्बादी होगी
कुंभ- लाभ लेने का समय है. अचानक धन का लाभ हो सकता है. गले, कान आदि रोगों की संभावना रहेगी. किसी विशेष परिश्रम के कारण थकान आदि की संभावना रहेगी. पिता के लिए समय अनिष्टकारी हो सकता है. सरकारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्त करते हैं
मीन- चित प्रसन्न रहेगा. निवेश से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऐश्वर्य युक्त जीवन की तीव्र इच्छा रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी संबंधी से धन प्राप्ति का योग है. अपनी कुशलता का परिचय दें