SHOK SANDESH: हुड़ीबाई पोरवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
हुड़ीबाई पोरवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। मेरी दादी एवं स्वर्गीय रामनाथ की बहू, स्वर्गीय बालचंद, स्वर्गीय रामविलास उदिया की भाभीजी, स्वर्गीय नाथूलाल की माताजी एवं शिव प्रकाश, घनश्याम, राजेश, शांतिलाल की बड़ी मम्मी, ओमप्रकाश की काकीजी, राहुल रवि, अभिषेक, प्रणम्य, दीप की दादीजी, राम की पड़दादी जी श्रीमती हुड़ीबाई (धर्मपत्नी- स्वर्गीय मोहनलाल) का स्वर्गवास आज दिनांक- 24 दिसंबर को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 24.12.2022 को दोपहर 1:30 बजे हमारे निवास स्थान- 14/2 म.न. 300 विकास नगर, नीमच से शववाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।
शोकाकुल- कन्हैयालाल पोरवाल, इंडसइंड बैंक एवं पोरवाल परिवार, चौकड़ी वाला, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।