BIG NEWS: ग्राम कुणीखम्मा के रहवासियों का जलसत्याग्रह आंदोलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दिया ऐसा आश्वासन, की ग्रामीण भी हो गए खुश...! अब इंतजार इस बात का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ग्राम कुणीखम्मा के रहवासियों का जलसत्याग्रह आंदोलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दिया ऐसा आश्वासन, की ग्रामीण भी हो गए खुश...! अब इंतजार इस बात का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी होती है। मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखम्मा गाँव तक लोगो ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर आज सुबह मंगलवार को नदी के पानी मे उतर गए, और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोगों ने नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया, प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि, सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई सम्बंधित अधिकारीयो स्थानीय विधायक तक को अवगत करवाया। लेकिन समस्या का हल नही हुवा। जब तक हमें लिखित में या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता। तब तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा।
जब यह सूचना मनासा एसडीएम महोदय पवन बारिया को मिली, तो तत्काल आदेश पर नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी मौका स्थल पर पंहुची व ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर ग्रामीणों को नदी से बाहर आने को कहा मगर कई सालों से परेशान हो रहें ग्रामीण बाहर आने को तैयार नही हुए।
उसके बाद तहसीलदार द्वारा सात दिन का अल्टीमेट देते हुए आश्वासन देकर जल सत्याग्रह को रुकवाया वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर सात दिन में नही हुई सुनवाई तो फिर करेंगे जल सत्याग्रह।