NEWS: ग्राम डुंगलावदा में हनुमान जनमोत्स्व की धूम, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर होगा हवन व अभिषेक, फिर विशाल भंडारे का आयोजन भी, आयोजन में क्या कुछ खास, पढ़े खबर

ग्राम डुंगलावदा में हनुमान जनमोत्स्व की धूम, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर होगा हवन व अभिषेक, फिर विशाल भंडारे का आयोजन भी, आयोजन में क्या कुछ खास, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम डुंगलावदा में हनुमान जनमोत्स्व की धूम, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर होगा हवन व अभिषेक, फिर विशाल भंडारे का आयोजन भी, आयोजन में क्या कुछ खास, पढ़े खबर

नीमच। गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव पर डुंगलावदा में चमत्कारी मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर सुबह 8 बजे आनंद शास्त्री इंदौर ओर जयप्रकाश शास्त्री नीमच, विद्धवान पंडितो के द्वारा हवन किया जायेगा ओर क्षेत्र की खुशीहाली के लिए कामना की जायेगी। हवन और भंडारा डूंगलावदा प्रजापति समाज के वरिष्ठ व धर्म प्रेमी मन्नालाल सुपुत्र भूरा प्रजापति, शिवलाल गोपाल के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के धर्म प्रेमी ग्रामवासी बड़ी संख्या में बहुत कर बालाजी की महाआरती कर प्रसादी का भोग लगाकर आनंद लेंगे। 

जानकारी के अनुसार हवन प्रातः 8 बजे से लगाकर 10 बजे तक चलेगा। बालाजी महाराज के आरती करने के  तत्पश्चात बालाजी महाराज के प्रसादी का भोग लगाकर आम भंडारा का आयोजन होगा। इस दिन बड़ी संख्या में भक्तगण बालाजी के दर्शन करने और प्रसादी का आनंद लेने पहुचेंगे। 

उल्लेखनीय है कि, प्रजापति समाज के धर्म प्रेमी मन्नालाल प्रजापति धार्मिक आयोजन में काफी रुचि रखते हैं। भागवत कथा, रामकथा ओर गुरुपूर्णिमा महोत्सव जयंती जैसे कई धार्मिक आयोजन करवाने व बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।