BIG NEWS : रास्ते पर दबंगों का कब्जा, तो खेत हो गया बेजान, चाय बेचकर गुजारा कर रहा किसान, शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं, अब आखरी उम्मीद कुकड़ेश्वर थाना, दिया आवेदन, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

रास्ते पर दबंगों का कब्जा

BIG NEWS : रास्ते पर दबंगों का कब्जा, तो खेत हो गया बेजान, चाय बेचकर गुजारा कर रहा किसान, शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं, अब आखरी उम्मीद कुकड़ेश्वर थाना, दिया आवेदन, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा के गांव भदवा में दबंगों ने पीड़ित के खेत पर जाने के रास्ते को पुरी तरह बंद कर दिया। रास्ता बंद होने के बाद पीड़ित करीब दो वर्षों से अपने खेत पर हकाई, जुताई, बोवनी सहित फसल को लेने खेत पर नहीं पहुंच पाया। ऐसे में परेशान दिव्यांग कलयुग का सुदामा चाय बेचकर अपने घर का गुजर बसर कर रहा हैं। जबकि रास्ते खुलवाने को लेकर पीड़ित ने नीमच जनसुनवाई, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, सीएम हेल्प आदि जगह आवेदन दिए, बावजुद इसके पीड़ित को कहीं न्याय नहीं मिला। 

गांव भदवा निवासी कारूलाल पिता प्रभुलाल गायरी ने बुधवार दोपहर कुकड़ेश्वर थाने पहुंच दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने जानकारी देते हुए बताया कि, गांव के समीप 4 बीघा जमीन है। जिस पर पहुंचने का एक मात्र रास्ता था, जिसे भी दबंगों ने बंद कर दिया। अब मेरा 4 बीघा खेत पुरी तरह पड़त हो गया। धारा 32 के तहत प्रशासन ने मुझे रास्ता खुलवाकर दिया था। जिसमें दबंगों ने मुझे आश्वासन दिया था कि दोबारा रास्ता बंद नहीं किया जाएगा। 

लेकिन 27 दिसंबर 2023 को कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार ने अपने ही फेसले को चुनोती देते हुए उक्त फैसले का निर्णय दबंगों के पक्ष में कर दिया। पीड़ित ने बताया कि अधिकारी ने मेरी अनुपस्थिति में उक्त फैसला दबंगों के पक्ष में किया। जबकि मोका पंचनामें में पटवारी की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा मेरे पक्ष में बयान दिए गए। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा मेरे खिलाफ निर्णय देते हुए मुझे परेशान किया जा रहा हैं।