NEWS: राष्ट्रीय सेवा योजना, राज्य स्तरीय शिविर संपन्न, नीमच के इस छात्र ने किया PG कॉलेज का प्रतिनिधित्व, प्राचार्य ने किया सम्मानित, पढ़े खबर

राष्ट्रीय सेवा योजना

NEWS: राष्ट्रीय सेवा योजना, राज्य स्तरीय शिविर संपन्न, नीमच के इस छात्र ने किया PG कॉलेज का प्रतिनिधित्व, प्राचार्य ने किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, भोपाल द्वारा वर्ष, 2024 का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम रलायती, पनवाड़ी, तहसील पचौर, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश के प्रज्ञा सागर महाविद्यालय, पचौर द्वारा 3 से 9 मार्च, 2024 तक आयोजित किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। 

इस शिविर में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक यश काठा ने विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। सात दिवसीय शिविर की थीम जनस्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य थी। साथ ही महाविद्यालय की छात्रा कु. सिद्धी धाकड ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करने एवं  शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.जाट द्वारा दोनों विद्यार्थियों का सम्मान किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक अरुण चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कुमार कस्वां व महाविद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।