BIG NEWS: गुर्जर समाज की अहम बैठक संपन्न, भादवामाता गुर्जर धर्मशाला संचालन समिति का हुआ गठन, मानसिंह गुर्जर अध्यक्ष मनोनीत, जमीन दान देने वाले समाजजनों का भी किया सम्मान, पढ़े खबर

गुर्जर समाज की अहम बैठक संपन्न, भादवामाता गुर्जर धर्मशाला संचालन समिति का हुआ गठन, मानसिंह गुर्जर अध्यक्ष मनोनीत, जमीन दान देने वाले समाजजनों का भी किया सम्मान, पढ़े खबर

BIG NEWS: गुर्जर समाज की अहम बैठक संपन्न, भादवामाता गुर्जर धर्मशाला संचालन समिति का हुआ गठन, मानसिंह गुर्जर अध्यक्ष मनोनीत, जमीन दान देने वाले समाजजनों का भी किया सम्मान, पढ़े खबर

नीमच। गुर्जर समाज की आवश्यक बैठक रविवार को भादवामाता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज की धर्मशाला के निर्माण को लेकर एक विशेष कमेटी का गठन किया गया। साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई और विचार विमर्श किया। 

जानकारी के अनुसार वरिष्ठजनों एवम जिलाध्यक्ष चम्पालाल गुर्जर की मौजूदगी में समाज की आवश्यक बैठक रविवार को भादवामाता स्थित रैन बसेरा में सम्पन्न हुई, करीब ढाई घंटे चली इस बैठक के दौरान समाज की धर्मशाला निर्माण करने सहित अन्य अहम मुद्दों पर भी संज्जनो ने अपने अपने विचार रखे। फिर सभी के द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भादवामाता गुर्जर धर्मशाला संचालक समिति का गठन किया गया। 

बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम सावन के पूर्व सरपंच मानसिंह गुर्जर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही सचिव कारूलाल गुर्जर सरपंच झालरी और कोषाध्यक्ष महेश गुर्जर भादवामाता को बनाने सहित 21 सदस्यीय टीम चुनी गई। वही इस अवसर पर झालरी के हरबान सिंह गुर्जर ने धर्मशाला के लिए एक आरी जमीन दान देने की महत्वपूर्ण घोषणा भी समाज प्रमुखों के सामने की। वही समाजजनो ने पूर्व में जमीन दान देने वाले परिवार के सदस्य संग्राम सिंह गुर्जर ओर राजू गुर्जर सहित हरबान सिंह ओर समिति के अध्यक्ष चुने गए मानसिंह गुर्जर का साफा पहना कर सम्मान भी किया गया। 

अब नव गठित समिति जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गुर्जर सरदारों से मुलाकात करेगी। और उनके सुझाव लेगी। उसी अनुसार धर्मशाला के निर्माण को लेकर गंभीरता से कार्य भी करेगी। ऐसे में आगामी दिनों में गुर्जर समाज की एक भव्य धर्मशाला भादवामाता में बनकर तैयार होगी।

समिति में पदाधिकारी के साथ ही सदस्यों के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर सचिव मेलकी, शिवलाल गुर्जर रतनगढ़, मदन गुर्जर सरपंच भगवानपुरा, श्याम गुर्जर पालरखेड़ा, पप्पू गुर्जर मनासा, बगदीराम गुर्जर कड़ी आत्री, बंशीलाल नलवा, मदन गुर्जर पिराना, रामसिंह गुर्जर मेलकी, गोपाल गुर्जर मजीरिया, श्याम गुर्जर बरखेड़ा, अमरलाल गुर्जर सुवासड़ा, रामलाल गुर्जर जालिनेर, सूरज गुर्जर बरखेड़ा, मुकेश गुर्जर हिंगोरिया, अशोक गुर्जर सरपंच बुज, दीपेश गुर्जर युवा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जिलेभर के समाजजन उपस्थित रहें। बैठक के अंत में आभार वीरेंद्र गुर्जर सरवानिया ने किया।