NEWS: धूमधाम से मनाया कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का जन्मदिन, हनुमान मंदिर परिसर से खाई ये कसम, जिलाध्यक्ष चोरसिया भी रहे मौजूद, पढ़े खबर
धूमधाम से मनाया कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का जन्मदिन, हनुमान मंदिर परिसर से खाई ये कसम, जिलाध्यक्ष चोरसिया भी रहे मौजूद, पढ़े खबर
जावद। विधानसभा क्षेत्र के नेता राजकुमार अहीर का जन्मदिन शनिवार को कई ग्रामों में धूमधाम से मनाया गया।अहीर का जन्मदिन हिंदू तिथि के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन मनाया जाता है। इस दिन अहीर का दिन पूरा व्यस्त तरीके से बीतता है। अहीर शिवरात्रि के दिन विधानसभा के शिवालयों में जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजा अर्चना करते हैं। जन्मदिन की एक दिन पश्चात 19 फरवरी 2023 रविवार को दोपहर 12:30 बजे जावद में रावल कुआ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण पर जन्मोत्सव समारोह मनाया। उपरोक्त समारोह में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह का श्री गणेश अतिथि द्वारा एवं कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर हनुमान की पूजा अर्चना कर किया, पश्चात अतिथि सत्कार पुष्पमाला से परंपरा का निर्वाह किया गया। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, मित्रो और पत्रकारगणो ने राजकुमार अहीर को पुष्पमाला, साफा, शाल एवम श्रीफल से जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यकर्ता मिलन एवं जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजकुमार अहीर ने कहा कि, मैंने 20 सालों के समय में जावद क्षेत्र में गरीबों, किसानों, व्यापारियों, आदिवासियों की वास्तविक पीड़ा को गांव-गांव जाकर बहुत नजदीक से देखा और परखा है। मेरे से जितनी बनी सेवा कार्य किया गया है। किसान जिस खेत में फसल बोता है तो काटने का हकदार भी वही है, ठीक उसी प्रकार मैंने जावद क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए निरंतर सक्रिय रूप से सेवा कार्य कर फसल बोई है तो काटने का हकदार भी हूं और जो व्यक्ति 15 वर्षों में कभी कांग्रेस पार्टी को वोट तक नहीं दिया सदैव कांग्रेस पार्टी को हराने का कार्य करते रहे वह आज कांग्रेस पार्टी से टिकट का दावेदार बन रहे है जो बड़ा दुख का विषय है। टिकट ऐसे नहीं मिलता है, जैसे दूध में से मक्खन निकालकर धी निकालते हैं, ठीक उसी प्रकार पार्टी के द्वारा अनेक सर्वे होते हैं सर्वे में जिसका नाम आता है उसी को पार्टी टिकट देती है।
अहीर ने हनुमान मंदिर प्रांगण में कसम खाई कि "कांग्रेस पार्टी जिस भी सच्चे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिकट देती है मैं उसके लिए काम करने के लिए तैयार हूं" कांग्रेस के लिए मर मिटने के लिए व तन मन धन से मैं हमेशा तैयार रहूंगा। अहीर ने कहा, वर्तमान विधायक व मंत्री सकलेचा की तानाशाह चरम सीमा पर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिया अतिक्रमण बताकर उन्हें बेदखल किया जाता रहा है। उदाहरण के लिए सिंगोली क्षेत्र, जावद नगर, केसरपुरा क्षेत्र, नयागांव नगर आपके सामने हैं। जहां भी और कहीं भी जब भी कांग्रेस पार्टी की बात आ जावे तो एकजुट होकर खड़े होना आवश्यक है, जिसमें सब का हित है। आसनदरिया नाथ एवं नक्षत्र वाटिका की जमीन के सारे प्रमाण मेरे पास मौजूद हैं समय आने पर मंत्री सकलेचा को भी बेदखल कर बदला लिया जाएगा। सकलेचा के मंडल कमंडल के नेता ठेकेदार बने हुए हैं, रेत के डंपरो में रुपया ले कर चला रहे हैं। हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पूरा प्रदेश में माहौल अच्छा है, जिससे भाजपा घबरा गई है और अब गांव गांव में विकास यात्राएं निकालकर जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।
अहीर ने कहा कि विकास यात्रा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों का उपयोग कर दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा निकाल रही है। किसानों को खाद की जरूरत थी तब किसानों को खाद नहीं मिला तो हमने प्रयास कर किसानों को समय पर खाद दिलवाई। हमने किसानों की वास्तविक पीड़ा को वचन पत्र में सम्मिलित करवाया है। सरकार आने पर सभी को लाभ मिलेगा। कमलनाथ की सरकार ने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देना, किसानों का कर्जा माफ करना, वर्द्धा एवं विधवा पेंशन 1000 रुपए करना, विवाह सहायता 51000 करना, शुद्ध के लिए युद्ध योजना चालू करना, माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाना, गांव गांव में गौशाला प्रारंभ की, हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है, सरकार बनते ही शेष किसानों का भी कर्जा माफ किया जाएगा। क्षेत्र में अतिवृष्टि और रामपुरा क्षेत्र में पूर्व में बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए बिना सर्वे के मुआवजा दिलवाया जिससे प्रदेश में किसानों की दीवाली अच्छी तरह से मनी।
मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी जन्मदिन अवसर पर पधारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं मैं 2 दिन पूर्व मनासा विधानसभा के दौरे पर था गांव गांव में लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति अति उत्साह एवं उमंग है और मुझे संगठन दायित्व दिया है तो मेरा काम है संगठन को मजबूत करके जिले की तीनों विधानसभा सीट पर जीत दिलाना। जल्द ही राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है और उसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ेगी। इसी के विपरीत भाजपा में ऐसा नहीं होता है एन वक्त पर कोई भी आ सकता है। मेरा काम सिर्फ संगठन को मजबूती प्रदान करना है, इस बार पूरे प्रदेश में कहीं पर भी कांग्रेस पार्टी से कोई भी व्यक्ति निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा, इस बात की मैं आपको गारंटी देता हूं। समारोह का सफल संचालन जसवंत शर्मा ने किया आभार युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी ने माना।
जन्मदिन समारोह में जावद, अठाना, तुंबा, चडोल, नयागांव, मोरवन, सुवाखेड़ा, रतनगढ़, केसरपुरा, बरखेड़ा, मोरखा, महेशपुरिया, तारापुर, उम्मेदपुरा, खोर, गुजरखेड़ी सहित आसपास के कई कांग्रेस कार्यकर्ता, मित्रगण एवं पत्रकारगण मौजूद रहे। कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं व्यापारियों ने कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।