BIG NEWS : सुखदेव सिंह हत्याकांड,नीमच में राजपूत संगठन सड़को पर, 24 घंटे के अंदर एक्शन की मांग,नही उग्र होगा आंदोलन, पढ़े ये खबर

सुखदेव सिंह हत्याकांड,नीमच में राजपूत संगठन सड़को पर,

BIG NEWS : सुखदेव सिंह हत्याकांड,नीमच में राजपूत संगठन सड़को पर, 24 घंटे के अंदर एक्शन की मांग,नही उग्र होगा आंदोलन, पढ़े ये खबर

नीमच। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सुखदेव सिंह गीगोमंडी के हत्या को लेकर राजपूत संघठन के लोग सड़को पर उतर चुके है। और आज कलेक्टर कार्यालय नीमच में ज्ञापन देने पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की वही सड़क पर बैठ प्रदर्शन भी किया है,

करणी सेना ने ज्ञापन सौप 24 घंटे के अंदर एक्शन लेने के बात लिखी है और ऐसा नही हुआ तो राजस्थान की ही तरह मध्यप्रदेश में भी बड़े आंदोलन को चेतावनी भी दी,

सुखदेव सिंह के हत्या को लेकर राजपूत संगठन ने हत्यारो के एनकाउंटर की भी मांग की है और कहा अगर 24 घंटे में यह नही होता है तो नीमच भी बंद किया जाएगा। करनी सेना के जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह (रुपपुरा) और मन्नू बना बांगरेड भी अपनी पूरी टीम के साथ आज ज्ञापन सौपा।