BIG NEWS : बाल दिवस पर यातायात पुलिस की बड़ी पहल, स्कूली बच्चों ने चौराहे पर संभाला ट्रेफिक, तो यहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, खाकी ने आमजन को कुछ यूं दी समझाइश, पढ़े खबर

बाल दिवस पर यातायात पुलिस की बड़ी पहल

BIG NEWS : बाल दिवस पर यातायात पुलिस की बड़ी पहल, स्कूली बच्चों ने चौराहे पर संभाला ट्रेफिक, तो यहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, खाकी ने आमजन को कुछ यूं दी समझाइश, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर एवं हमराह यातायात टीम सूबेदार सुरेश सिसौदिया, सउनि ब्रजेश परिहार, प्रआर गोपाल सोनी एवं टीम द्वारा दिनांक- 14 नवंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर कदम कानूनी जागरूकता रैली के साथ यातायात जागरूकता हेलमेट बाईक रैली का आयोजन किया। जिसमें आमजनो से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में नीमच शहर के हेलो किड्स स्कुल में बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर एक प्रोग्राम किया गया। बच्चों को यातायात के नियमो का पालन करने और अपने माता-पिता को यातायात के नियमों के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु अपील की। हेलो किड्स स्कुल के बच्चो को शिक्षको के साथ चौराहा पर यातायात को संचालित करवाया गया। हेमलेट पहने दो पहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाको को पुष्प देकर एवं माला पहनाकर उत्साहवर्द्धन किया। वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

यातायात टीम द्वारा टैगोर मार्ग एवं फुट मण्डी पर दुकानदारो द्वारा अपनी दुकानो के आगे किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है, साथ ही दुकानदारो को अपने दुकान पर आने वाले ग्राहको के वाहन सफेद लाईन के अंदर लगवाने की आवश्यक समझाईश दी।

अपील-

- नीमच शहर को यातायात में नम्बर 01 बनाने के लिए यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, आप शहर के प्रमुख मार्गो पर निर्धारित सफेद लाईन के अंदर ही अपने वाहनों को पार्क करे ताकि आमजनता को आवागमन में कोई बाधा नही आये और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।