OMG ! सावन का आखरी सोमवार, DJ की थाप पर झूमते कांवड़िए, अचानक हाईटेंशन लाइन से फैला करंट...! एक की मौके पर मौत, तो कई झुलसे, कैसे हुआ हादसा, और किसकी लापरवाही, पढ़े ये खबर

सावन का आखरी सोमवार, DJ की थाप पर झूमते कांवड़िए, अचानक हाईटेंशन लाइन से फैला करंट...! एक की मौके पर मौत, तो कई झुलसे, कैसे हुआ हादसा, और किसकी लापरवाही, पढ़े ये खबर

OMG ! सावन का आखरी सोमवार, DJ की थाप पर झूमते कांवड़िए, अचानक हाईटेंशन लाइन से फैला करंट...! एक की मौके पर मौत, तो कई झुलसे, कैसे हुआ हादसा, और किसकी लापरवाही, पढ़े ये खबर

डेस्क। महू में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, कांवड़ यात्रा में करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत और 2 घायल हो गए। कावंड़िए डीजे की धुन पर वाहन की छत पर चढ़कर डांस कर रहे थे। उसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गए। 

जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाके में कांवड़ यात्रा निकल रही थी। भक्ति से ओतप्रोत गीत डीजे पर बज रहे थे। उसी दौरान कुछ युवा कांवड़िए डांस करने के लिए डीजे वाहन के ऊपर चढ़ गए, डांस करने के दौरान एक कांवडिए का हाथ ऊपर से निकल रही बिजली की लाइन से टकरा गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में करंट फैलने से तीन कांवडिए झुलस गए, करंट लगने से कुछ लोग गाड़ी से नीचे भी गिर गए। 

बताया जा रहा है कि, सिमरोल में डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे 5 कांवडिए हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, और बाकी तीन गंभीर रूप से झुलस हो गए, जब कांवड़ यात्रा निकल रही थी। तभी कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे। इसी दौरान अचानक यह हादसा हुआ, और हादसे की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। 

डीजे की गाड़ी जहा चल रही थी। ठीक उसी के ऊपर हाई टेंशन लाइन निकल रही थी। लेकिन कांवडियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। डांस करते करते अचानक हाथ ऊपर की तरफ उठा दिया। हाथ तार के सम्पर्क में आया। करंट इतना तेज था कि कांवडिया नीचे गिर गया। करंट के सम्पर्क में वाहन भी आ गया। जिससे दो अन्य कांवडिए झुलस गए. वाहन पर ऊपर चढ़े कांवडिए भी नीचे आ गिरे। 

भले ही यह हादसा हो, लेकिन पुलिस अधिकारी इसे लापरवाही मान रहे हैं। उनका कहना है इसमें डीजे संचालक की लापरवाही है। उसे कांवडियों को ऊपर चढ़ने से रोकना चाहिए था। डीजे संचालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा, सिमरोल थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।