BIG NEWS: जिला कलेक्टर कार्यालय में इनका हल्लाबोल, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन, घोटाले की जांच की मांग, छात्र-छात्राओं ने क्यों किया प्रदर्शन, पढ़े ये खबर
जिला कलेक्टर कार्यालय में इनका हल्लाबोल
नीमच। एनईवायू छात्र संगठन ने गुरूवार को जिला कलेक्टर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान मध्य प्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा खिलाफ कानून बनने और घोटाले की जांच व पेपर लीक के संबंध में ज्ञापन दिया।
नीमच। हाल ही में व्यापम द्वारा ग्रुप- 2 सब व ग्रुप- 4 की भर्ती परीक्षा से संबंधित टॉप- 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई। जिसमें टॉप 10 छात्रों में से 7 छात्र केवल ग्वालियर के NRI कॉलेज के परीक्षा केंद्र से हैं। साथ ही इन टॉपर की उत्तर पुस्तिका का अध्ययन करने पर हमें मिला है कि, छात्रों ने अपने परीक्षा फॉर्म में अपने हस्ताक्षर हिंदी में किए है। जबकि इन लोगों ने अंग्रेजी विषय के पेपर में 25 में से 25 नंबर प्राप्त किए हैं। इनमे से कुछ छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार एग्जाम दी और उसमें टॉप कर दिया।
महिला अभ्यर्थी जिन्होंने पटवारी जॉइनिंग के लिए प्राथमिकता दी है। जबकि सर्वाधिक नंबर होने पर पटवारी से उच्च स्तर की पोस्ट का विकल्प था। परीक्षा में उत्तर देते समय इन्होंने उन्हीं विकल्पों का चयन किया है, जो कुछ विकल्प व्यापम द्वारा गलती से कुछ प्रश्नों के उत्तर में दे दिए गए थे। ऐसा प्रतीत होता है। जैसे इन्हे व्यापम द्वारा जारी उत्तर पुस्तिका पहले ही मिल चुकी थी। इन सभी कारणों के साथ और भी घटनाएं है। जिससे समझ में आता है। ग्वालियर के NRI कॉलेज में पेपर लीक को अंजाम दिया गया।
1. उक्त भर्ती, जिस परीक्षा एजेंसी से कराई जा रही है, वह कंपनी केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक लिस्ट की हुई है। फिर भी ESB ने इस ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया।
2. परीक्षा पेपर मे प्रश्न को लेकर सवाल खड़े हुए है कि, एक पेपर मे 30-35 प्रश्न गलत है, कुछ के उत्तर गलत है, कुछ ट्रांसलेट गलत है, कुछ डाटा से बाहर है। फिर भी इनके इतने अधिक नंबर आना सन्देह से भरा है।