BIG NEWS: तिखीरूंडी गांव में जघन्य हत्याकांड, कार से चार लोगों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत, देर रात S.P. घटनास्थल पर, तो सुबह नीमच-मनासा रोड़ पर इनका चक्काजाम, फिर ऐसे मामला हुआ शांत...! पढ़े खबर

तिखीरूंडी गांव में जघन्य हत्याकांड

BIG NEWS: तिखीरूंडी गांव में जघन्य हत्याकांड, कार से चार लोगों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत, देर रात S.P. घटनास्थल पर, तो सुबह नीमच-मनासा रोड़ पर इनका चक्काजाम, फिर ऐसे मामला हुआ शांत...! पढ़े खबर

नीमच। जिले के एक गांव में एक ही परिवार के कई लोगों के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते कार से परिवार के लोगों को कुचला गया। जिसमे एक महिला व एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया। घटना के बाद परिजनों ने कैंट थाने के बाहर नीमच-मनासा रोड़ पर शव रखकर चक्काजाम भी किया। जघन्य हत्याकांड से जुड़ा यह मामला बीते बुधवार की रात का जीरन तहसील की चीताखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव तीखीरूंडी का है। 

जानकारी के अनुसार गांव में देर रात एक स्विफ्ट कार से कुछ लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को एक साथ बेरहमी से कुचल दिया। जिसमे पट्टूबाई पति नारायण नाथ (40) की मौके ही मौत हो गई, जबकि रोढू पिता गंगाराम नाथ (60) की रैफर के दौरान उदयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं करणनाथ पिता अमरनाथ (24) और पवनबाई पति रोढूनाथ (55) को भी गंभीर घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया।

बीच चौराहे पर परिजनों का चक्काजाम- 

घटना के बाद परिजनों में आक्रोश पनपा और सभ गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे मृतक पिता-पुत्री के शव को एंबुलेंस में लेकर कैंट थाने के बाद पहुंचे। जहां नीमच-मनासा रोड़ पर शवों को रख चक्काजाम कर दिया। जाम की सुचना मिलते ही कैंट टीआई सौरभ शर्मा और नीमच सिटी थाना टीआई योगेन्द्र सिंह सिसौदिया मौके पर पहुंचे। फिर एसडीएम ममता खेड़े के साथ ही डीएसपी वैशाली सिंह भी यहां आएं। काफी देर हो-हल्ला के बाद अधिकारियों ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद चक्काजाम परिजनों द्वारा खोला गया। 

पारिवारिक विवाद के चलते दिया अंजाम- 

बताया जा रहा है कि, एक ही समाज के दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके चलते युवती के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही बदला निकालने के लिए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया, और देर रात करीब 3 किलोमीटर दूर मौजूद दुसरे गांव से तीखीरूंडी पहुंचे। फिर यहां एक-एक कर सभी को कार से कुचल दिया। इस घटना के बाद पूरा गांव सहम उठा।

पुलिस कप्तान देर रात पहुंचे घटनास्थल- 

आपकों बता दें कि, धीरे-धीरे इस जघन्य हत्याकांड की बात आग की तरह फैल गई, और जब यहीं घटनाक्रम एसपी अमित कुमार तौलानी तक पहुंचा, तो वह सबसे पहले नीमच जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को परिजनों ने चर्चा की। फिर पुलिस कप्तान घटनास्थल ग्राम तीखीरूंडी भी पहुंचे, और जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी के बाद से पुलिस की करीब 3 टीमे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।