NEWS: मतदाता एवं अभ्यर्थियों की जानकारी अब चुनाव एप पर, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किये ये निर्देश जारी, पढ़े खबर 

मतदाता एवं अभ्यर्थियों की जानकारी अब चुनाव एप पर, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किये ये निर्देश जारी, पढ़े खबर 

NEWS: मतदाता एवं अभ्यर्थियों की जानकारी अब चुनाव एप पर, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किये ये निर्देश जारी, पढ़े खबर 

नीमच। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 हेतु मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु चुनाव मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से निम्र जानकारियां उपलब्ध है।

जिसके तहत मतदाता की जानकारी (मतदाता सूची में नाम सर्च करना), अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ पत्र के सार पत्र अनुसार (महापौर/पार्षद एवं जिला पंचा.सदस्य/ जनपद पंचा. सदस्य), निर्वाचन परिणाम (महापौर/पार्षद एवं जिला पंचा.सदस्य/ जनपद पंचा. सदस्य) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल  द्वारा मतदाता एवं अभ्यर्थियों की जागरूकता के लिए चुनाव एप का प्रसार-प्रचार करने के निर्देश सभी संबंधित को दिए गए हैं।