BIG NEWS : सालों से पीएम आवास के इंतजार में हितग्राही, पंचायत सचिव पर रूपए लेने का आरोप...! हाईलेवल जांच बैठी, मामला राजपुरा पंचायत का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

सालों से पीएम आवास के इंतजार में हितग्राही

BIG NEWS : सालों से पीएम आवास के इंतजार में हितग्राही, पंचायत सचिव पर रूपए लेने का आरोप...! हाईलेवल जांच बैठी, मामला राजपुरा पंचायत का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। गरीब आवसहीन हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी प्रकार गरीब वर्ग के हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसमे शासन द्वारा योजना का लाभ देने के लिए हितग्राहियों का चयन साल 2011 के सर्वे सूची के मुताबिक क्रमश: होना चाहिए था, लेकिन ग्राम के सरपंच सचिव ने मिली भगत कर गलत तरीके से अपात्रों से मोटी राशि वसूल कर योजना का लाभ दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, और गरीब पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित कर रहे है। 

कुछ ऐसा ही मामला मनासा विकासखंड के डूब क्षेत्र के ग्राम राजपुरा पंचायत से सामने आया है। यहां एक महिला को पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर पंचायत सचिव द्वारा पांच हजार रुपए बसूले गए, महिला ने लिखित शिकायत जिला कलेक्टर दिनेश जैन और मनासा एसडीएम पवन बारिया को की। 

राजपुरा निवासी रेखा शर्मा ने बताया कि, राजपुरा पंचायत के पूर्व सचिव मुकेश पाराशर निवासी ढढेड़ी ने मेरे पति सालगराम पिता रंगलाल शर्मा व गोपाल पिता रंगलाल शर्मा से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के नाम पर पांच पांच हजार लिए वही मेरे जेठ से भी 5 हजार लिए। गांव में ऐसे और भी कहीं पात्र हितग्राही है जिनसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के नाम पर सचिव द्वारा पैसे लिए जाने का आरोप है। 

महिला का कहना है कि, उसके बाद उसने अपना स्थानांतरण भमेशर पंचायत में करवा लिया। वर्तमान में हम मिट्टी से बने कच्चे मकान में रहकर गुजारा कर रहे है। बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है।बावजूद न तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ और नए किसी योजना का अभी तक हमें लाभ मिल पाया है। मकान दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले पंचायत सचिव मुकेश पाराशर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान की मांग को लेकर रेखा शर्मा ने लिखित शिकायत जिला कलेक्टर दिनेश जैन व एसडीएम मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया को की है। 

इनका कहना-

मकान दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में मुझे लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के लिए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सूचित किया है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।- पवन बारिया, एसडीएम मनासा 

आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में जांच करवाई जाएगी।- अरविंद डामोर, CEO, जनपद मनासा