NEWS: पिपलियामंडी के पामेचा ने भीलवाड़ा में ली दीक्षा, अब पहचाने जाएंगे इस नाम से, पढ़े खबर
पिपलियामंडी के पामेचा ने भीलवाड़ा में ली दीक्षा,
पिपलियामंडी निवासी सुरेश पामेचा ने दिनांक 28 जुलाई 2024 को भीलवाड़ा शहर में चातुर्मास हेतु विराजित हुक्म संघ के नवम पट्टधर आचार्य भगवन रामलाल की म. सा. एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी म. सा. के चरणों में पहुंचकर प्रातः 7 बजे जैन दीक्षा ग्रहण कर ली।
दीक्षा पश्चात सुरेश पामेचा अब रामसुमन मुनि जी महाराज साहब कहलाएंगे ज्ञात रहे कुछ माह पूर्व आचार्य भगवन रामलाल जी म. सा. जब पिपलियामंडी पधारे थे, तब भरी सभा के बीच खड़े होकर इस सांसारिक मोह माया को त्यागकर सुरेश पामेचा ने दीक्षित होने के प्रत्याख्यान ग्रहण किए थे,
जिसे आज सार्थक कर लिया आज न सिर्फ पमेचा परिवार बल्कि साधुमार्गी जैन संघ, सकल जैन समाज एवं पिपलिया मंडी नगर के लिए गौरव का विषय है, की आज कई वर्षो पश्चात किसी ने नगर से जैन दीक्षा लेकर मानव जीवन को सफल किया है, पूर्व में पामेचा, छींगावत एवं कच्छारा परिवार से मिलाकर लगभग 18 दीक्षाए साधुमार्गी संघ में संपन्न हो चुकी है।