NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला सम्पन्न, पढ़े खबर
NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत
पिपलियामंडी: भारत सरकार के अनुमोदन अनुसार म.प्र.शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय सहभागी ज्ञान अर्जन क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन का नेतृत्व नगर परिषद पिपलियामंडी को मिला।उक्त कार्यशाला में रतलाम,शाजापुर एवं नीमच जिले की 22 नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी,उपयंत्री एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी को उज्जैन संभाग के पी.आई.यु. सुबोध कर्णिक एवं जितेन्द्र गुर्जर वाडिया के माध्यम से प्रशिक्षण देने का दायित्व दिया गया। इसी क्रम में नगर परिषद पिपलियामंडी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन के निर्देशानुसार तथा उपयंत्री राजेश उपाध्याय व पी.आई.यु. के मार्गदर्शन अनुसार दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस दिनांक 26/07/2024 को माहेश्वरी धर्मशाला के सभाग्रह में कार्यक्रम की शुरूआत में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।तत्पश्चात् नगर परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों का अतिथि के रूप में नगर परिषद के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम अन्तर्गत स्थानीय हॉली क्रास विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने आये 22 नगर परिषदों के उपस्थित समस्त अधिकारीयों/कर्मचारियों का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा के साथ अभिनन्दन किया गया।तत्पश्चात् मंच पर एल.ई.डी. के माध्यम से विगत वर्षो में नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नगर में विभिन्न प्रकार की समय-समय पर की गई गतिविधियों से नगर परिषद के उपयंत्री एवं कार्यक्रम के संचालनकर्ता राजेश उपाध्याय द्वारा सविवरण के साथ परिचित करवाया गया।इसी कड़ी में मंच से उज्जैन संभाग के दोनो पी.आई.यु. द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों को स्वच्छता के संबंध में भविष्य में किस प्रकार से आगे बढ़ना है इसके बारे में समझाया गया । प्रथम दिवस कार्यशाला में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद पिपलियामंडी द्वारा अपने –अपने उद्धबोधन दिये गये।
इसके साथ ही हॉली क्रास विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबंधी जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। द्वितीय दिवस दिनांक 27/07/2024 को कार्यशाला नगर परिषद पिपलिया मंडी के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर आयोजित की गई।जिसमें सर्वप्रथम 1100 वृक्ष अटल लक्ष्य समाजसेवी संस्था द्वारा जोश,हर्षोल्लास एवं 100 पौधों के साथ उपस्थित होकर नगर परिषद के पर्यावरण एवं स्वच्छता की आयोजित गतिविधियों से प्रेरित होकर मंच के समीप उपस्थित होकर निकाय से जुड़े।जिसमें संस्था के ब्रजमोहन माहेश्विरी,मनोहर मनवानी,अभिषेक घाटिया,बबलु पेरोलिया,नवीन हरजानी इत्यांदि उपस्थित हुये।उज्जैन संभाग के पी.आई.यु. द्वारा इनसे चर्चा कर प्रश्नोउत्तरी के साथ-साथ इनके द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई।ततपश्चाुत् कार्यक्रम की कड़ी में नगर परिषद के उपयंत्री द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने आये अधिकारी/कर्मचारियों को हल्कीं हल्की बारिश होने से सभी को छाते उपलब्ध करवाते हुये सम्पू्र्ण ट्रेंचिंग ग्राउण्ड/का भ्रमण एवं सी. एण्ड डी. में प्राप्त एवं अन्य वेस्ट मटेरियल से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर किये गये सौंदर्यीकरण से सभी को रूबरू करवाया गया।
साथ ही पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये बड़ी मात्रा में किये गये वृक्षारोपण तथा ऐसा कचरा जो किसी भी प्रकार से नष्ट नही होता है, उसके अंतिम निष्पादनके लिये उक्त कचरे को सीमेंट फेक्ट्री में भेजा जाकर जीरो लेण्ड फील साईड के रूप में परिवर्तित किया गया। जिससे सभी को अवगत कराया गया।उक्त कार्यक्रम जीरो वेस्टम के आधार पर आयोजित किया गया।ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के भ्रमण उपरान्त समस्त प्रशिक्षणार्थियों को उक्त स्थल पर एल.ई.डी. के माध्यम से शासन की स्वच्छ भारत मिशन की गाईडलाईन के अनुसार किस प्रकार भविष्य में कार्य करना है उससे अवगत कराया गया।आज की आयोजित कार्यशाला में मंच पर मुख्य अतिथि मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षैत्र के सांसद माननीय सुधीर गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय नानालाल अटोलिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छो पुरिया, वरिष्ठ नेता सुधीर जैन मामा,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनिल देवरिया,उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा आदि मंच पर उपस्थित थे।अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
तत्पश्चात नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पार्षदगणों द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण के संबंध में अपने – अपने उदबोधन दिये गये।सांसद महोदय द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि भारत देश में प्रथम ऐसी नगर परिषद पिपलियामंडी है जो अपने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक भोजन करवाने वाली प्रथम नगर परिषद बनी हैं।इस महान उपलब्धि के लिए मैं नगर परिषद की प्रथम नागरिक श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया एवं पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद देना चाहता हूं भारत सरकार की ओर से कि मेरे संसदीय क्षेत्र का गौरव, मान बढ़ाया पिपलिया नगर परिषद एवं नागरिको ने।मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने नगर परिषद के नेतृत्व में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर नई दिल्ली से नगर परिषद की पूरी टीम को बधाई दी।उल्लेखनीय है की मल्हारगढ़ विधानसभा में नगर परिषद पिपलिया मंडी को विकास की अनेक सोगाते प्रदान कर स्वच्छता अभियान में भी उत्साहवर्धन कर भारत की सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगर परिषद पिपलिया मंडी को अग्रणी बनाया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई तथा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के प्रभारी मुकेश राठौड़ व उनके सहयोगी कर्मचारियों को सांसद महोदय द्वारा प्रशंसा पत्र, शील्ड एवं आई लव पिपलियामंडी का प्रिंटेड कप यादगार के रूप में दिया गया । इसी कड़ी मे तीनों जिलों की नगर परिषद से प्रशिक्षण प्राप्त करने आये समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं आई लव पिपलियामंडी का प्रिंटेड कप यादगार के रूप में दिये गये । कार्यक्रम के अन्त में मुख्यं नगरपालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया । जिसके उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आई लव पिपलियामंडी साईन बोर्ड, मंच एवं अन्य स्थालों पर फोटोग्राफी एवं सेल्फी ली गई तथा वृक्षारोपण भी किया गया । ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर उपस्थित अतिथिगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण एवं प्रशिक्षणार्थियों एवं निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर ही सहभोज का आनंद प्राप्ता किया । उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण में नगर परिषद अध्यदक्ष श्रीमती इंदिरा सुनिल देवरिया, उपाध्यपक्ष भारत सिंह सोनगरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन, पार्षदगण कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, श्रीमती संतोष गोर्वधन योगी, श्रीमती चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, श्रीमती माया भुपेन्द्र महावर, श्रीमती धापुबाई अशोक कोहली, बाबु भाई मंसुरी, श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, सरफराज मेव, श्रीमती वन्दना कमल तिवारी, ललित कसेरा, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनिल देवरिया, पार्षद प्रतिनिधि गोर्वधन योगी, मुकेश पोरवाल, भुपेन्द्र महावर, अशोक कोहली, संजय धनोतिया, कमल तिवारी,आदि उपस्थित रहे ।
नगर परिषद से उपयंत्री राजेश उपाध्यालय, लेखापाल चंद्रप्रकाश अग्रवाल, महावीर जैन, दिनेश चौहान, सुनिल साहु, सुनिल मेहता, पवन शर्मा, इब्राहिम खॉ, रमेशचन्द्र प्रजापत, प्रतीक पोरवाल, आदिल खान, क्षितिज नागदा, अभिनव जैन, निलेश मालवीय, शुभम बैरागी, श्रीमती सुमन पंचोली, श्रीमती लता शर्मा, मुकेश सैनी, विजय शर्मा, इमरान खान, गोपाल राठोड़, अजय राठोड़, शंकरलाल राठोड़ एवं समस्तल नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की गई । कार्यक्रम के अन्त के पश्चात तीनो जिलों की नगर परिषद से उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा नगर परिषद पिपलियामंडी द्वारा उपलब्ध कराई गई ठहरने की , खाने की, प्रशिक्षण की आदि व्यवस्था की भरपूर प्रशंसा की जाकर उत्तम फीडबैक दिया गया ।