NEWS: नीमच में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, इफको एमसी ने निभाई सहभागिता, अन्नदाताओं को दी ये सलाह, पढ़े खबर
नीमच में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, इफको एमसी ने निभाई सहभागिता, अन्नदाताओं को दी ये सलाह, पढ़े खबर
नीमच। श्री देव कृषि बाजार के तत्वावधान में इफको एमसी द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे राज्य कार्यालय इफको भोपाल से राज्य विपणन प्रबन्धक पी.सी. पाटीदार, डॉ. ओमशरण तिवारी सीनियर मैनेजर इफको, विजय कुमार द्विवेदी आर.एम.एम. इफको-एमसी, संजय कुमार महाजन, चीफ मैनेजर इफको मंदसौर विशेष रूप से मौजूद रहेंl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश मंडलोई उपसंचालक कृषि जिला और अध्यक्षता पी.सी. पाटीदार ने की। मुख्य अतिथि मंडलोई ने इफको एवं इफको-एमसी के किफायती एवं उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की सराहना करते हुए किसानों को उक्त उत्पादों एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी।
राज्य प्रमुख पी.सी. पाटीदार ने इफको नैनो यूरिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के लिए प्रेरित किया एवं ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरकों के प्रयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। डॉ. ओमशरण तिवारी एवं संजय कुमार महाजन ने आगामी खरीफ में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागारिका, जल घुलनशील उर्वरक, जैव उर्वरक आदि के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित इफको-एमसी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी ने किसानों को सोयाबीन में रोग कीट व्याधि के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ह्यूमेटसू के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया। साथ ही किसानों द्वारा कृषि रसायनों की खरीदी पर किसानों के लिए लाभकारी योजना किसान सुरक्षा बीमा योजना की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन चंपालाल गुर्जर ने किया और कार्यक्रम का समापन एवं किसानों का आभार केशुराम गुर्जर ने माना। इस अवसर राजेश पाटीदार, कमल, भरत, किशन पाटीदार, अजय पाटीदार, सत्यनारायण शर्मा, मांगीलाल कुमावत, रणजीत सिंह, दरबार लालसिंह, गोपाल पाटीदार, रीतेश पाटीदार, कुलदीप पाटीदार, दिनेश पाटीदार लियाकत अली आदि उन्नतशील किसानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 6 गावों से 120 किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई।