BIG BREAKING: नीमच का ये रेलवे अंडरब्रिज, जब हुआ हादसा, तो चली गई धर्मेन्द्र की जान, फिर मौके पर पहुंची GRP पुलिस, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, अब जांच शुरू, क्या है घटनाक्रम...! पढ़े ये खबर

नीमच का ये रेलवे अंडरब्रिज, जब हुआ हादसा, तो चली गई धर्मेन्द्र की जान, फिर मौके पर पहुंची GRP पुलिस, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, अब जांच शुरू, क्या है घटनाक्रम...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: नीमच का ये रेलवे अंडरब्रिज, जब हुआ हादसा, तो चली गई धर्मेन्द्र की जान, फिर मौके पर पहुंची GRP पुलिस, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, अब जांच शुरू, क्या है घटनाक्रम...! पढ़े ये खबर

नीमच। शहरी क्षेत्र में मौजूद रेलवे अंडरब्रिज के समीप एक हादसा हुआ। यहां ट्रैन से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। 

घटना के संबंध में जीआरपी इंचार्ज थाना प्रभारी हरिसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 242/9 व 242/11 के बीच मौजूद रेलवेब्रिज के यहां देर रात एक युवक ट्रैन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की। 

जांच के दौरान युवक की पहचान धमेन्द्र पिता राजेन्द्र यादव उम्र करीब 26 निवासी बघाना मंडी के रूप में हुई। फिर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सोमवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, युवक ने आत्महत्या की है, या उसकी मौत हादसा है। इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।