WOW ! केंद्र ने MP को दी बड़ी सौगात, विकासकार्यों के लिए करोड़ों की राशि हुई स्वीकृत, इन जिलों को मिलेगा लाभ !... पढ़े खबर

केंद्र ने MP को दी बड़ी सौगात, विकासकार्यों के लिए करोड़ों की राशि हुई स्वीकृत, इन जिलों को मिलेगा लाभ !... पढ़े खबर

WOW ! केंद्र ने MP को दी बड़ी सौगात, विकासकार्यों के लिए करोड़ों की राशि हुई स्वीकृत, इन जिलों को मिलेगा लाभ !... पढ़े खबर

डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से एमपी को बड़ा तोहफा दिया। देश में पर्यटन व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण धरोहर को अपग्रेड करने के लिए राशि स्वीकृत की गई, एमपी के सड़क मार्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 879 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एमपी में पर्यटन की दृष्टि से दो महत्वपूर्ण सड़कों के लिए 879 करोड़ों की स्वीकृति दी गई, वहीं सड़कों का अपग्रडेशन करने का कार्य शुरू किया जाएगा। सड़कों के अपग्रेडेशन से सांची से चंदेरी और कान्हा नेशनल पार्क से लेकर नर्मदा नदी के उद्गम क्षेत्र को अपग्रेड करने का कार्य किया जाना है। साथ ही अमरकंटक और फॉसिल पार्क रेपुरा डिंडोरी के लिए पर्यटन को व्यवस्थित करने सड़क मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा। मंत्री द्वारा स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी को आभार ज्ञापित किया गया है।

वही लोक निर्माण प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि केंद्र सरकार की स्थाई वित्त समिति द्वारा दो महत्वपूर्ण सड़कों कुरवाई से मुंगावली चंदेरी 81 किलोमीटर मार्ग अपग्रेडशन के लिए 386 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं डिंडोरी से मंडला 93 किमी के लिए 493 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

वही मंडलोई का कहना है कि कुरवाई मुंगावली चंदेरी के अपग्रेडेशन से एक तरफ जहां साची और चंदेरी आने वाले पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। वहीं क्षेत्रवासी को भी यूपी के झांसी सहित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। मंडला डिंडोरी के अपग्रेडेशन से छत्तीसगढ़ राज्य के नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में भी पहुंचने में लोगों को मदद मिलेगी। साथ ही परिवहन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ेगा।