OMG: लक्जरी कार में ले जा रहे थे नशे का सामान, अचानक हुआ पुलिस से सामना, चार आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े बबलू यादव ये खबर

लक्जरी कार में ले जा रहे थे नशे का सामान, अचानक हुआ पुलिस से सामना, चार आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े बबलू यादव ये खबर

OMG: लक्जरी कार में ले जा रहे थे नशे का सामान, अचानक हुआ पुलिस से सामना, चार आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े बबलू यादव ये खबर

उज्जैन। जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा  मनोज रत्नाकर के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब धरपकड़ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिरलाग्राम पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते चार बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 16.03.22 को पुलिस ने मुखबीर  सूचना पर उमरना रेलवे फाटक खाचरोद रोड पर एक अल्टो कार एमपी 09 सीई1628 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान 10 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब बरामद की।

वहीं मौके से कार सवार रघुवीर उर्फ रघु पिता दिलीप गोसर उम्र 18 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी और विपिन डागर पिता संतोष उर्फ कालू डागर उम्र 17 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी व लक्की पिता अनिल पिवाल उम्र 16 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम और रवि खैरवार पिता बिरेंद्र खेरवार उम्र 17 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी को गिरफ्तार किया। जहां बाद में इन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्रवाई बिरलाग्राम थाना प्रभारी आर.के. सिंगावत के साथ ही प्रआ. पुष्पराज सिंह,, प्रकाश यादव, आर. जितेंद्र सेंगर और सैनिक जितेंद्र सिंह द्वारा की गई।