NEWS: कंपकपाती ठंड में इनरव्हील क्लब की पहल, जरूरतमंदों को वितरित किएं स्वेटर, पढ़े खबर

कंपकपाती ठंड में इनरव्हील क्लब की पहल

NEWS: कंपकपाती ठंड में इनरव्हील क्लब की पहल, जरूरतमंदों को वितरित किएं स्वेटर, पढ़े खबर

नीमच। परमात्मा हमें सेवा का मार्ग दिखाता है, इंसान इस जीवन में जो भी अच्छे कर्म करता है। वह सभी काम ईश्वर की इच्छा से ही सम्पन्न होते हैं। हम सभी इस पुनीत कार्य के लिए ईश्वर के द्वारा माध्यम बनाए गए है, और इसी कारण से आप लोगों के बीच आकर सेवा का कार्य करते हैं। 

मुझे पूरी उम्मीद हैं कि, आप बच्चे भी आने वाले वक्त में अच्छा पढ़-लिखकर सक्षम रूप से समाज का नेतृत्व करेंगे और आप भी इस लायक बनेंगे कि, उस वक्त जरूरतमंदों और बच्चों की मदद करेंगे। उक्त बात इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रजिया अहमद ने शुक्रवार को उपनगर बघाना में पीएम एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। 

विद्यालय में कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती व इनरव्हील जनक ओल्हीवर गोल्डिंग के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की। जिसके बाद इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव अमरजीत छाबड़ा ने किया। तत्पश्चात अहमद परिवार के आर्थिक सहयोग से मिले 140 स्वेटर का वितरण अध्यक्ष रजिया अहमद और उनकी टीम ने छात्राओं को ठण्ड से बचाने के लिए किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी चौरसिया ने किया। अंत में आभार प्राचार्य सुनीता प्रधान ने व्यक्त किया। 

इस दौरान कोषाध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव, एडीटर कुसुम कदम, ललिता मण्डवारिया, रागिनी कालरा, शोभा तोतला, अल्का चड्ढा, सीमी सलूजा सहित विद्यालय की शिक्षिका अनिता डोसी, मनोरमा माली, मंगला शर्मा, रंजीता समीर, विमला थोरेचा, आशा गोयल, रेखा शर्मा, प्रतिभा जगदाने, शर्मिला दामोदर, श्यामा भट्ट सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।