OMG ! पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी में विवाद, प्रतापगढ़ SP ने लिया एक्शन, SI के खिलाफ दिए जांच के आदेश, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में
पुलिस व नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी में विवाद, प्रतापगढ़ SP ने लिया एक्शन, SI के खिलाफ दिए जांच के आदेश, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में
प्रतापगढ़। शहर के जीरो माइल चौराहे स्थित एक होटल में शुक्रवार देर रात को कुछ लोगों को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी से झगड़ा हो गया। इसके बाद वहां नारकोटिक्स अधिकारी का पुलिस अफसर से भी विवाद हुआ। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। नारकोटिक्स अधिकारी से झगड़े के मामले में पुलिस ने दो लोगोंं को गिरफ्तार किया। नारकोटिक्स विभाग अधिकारी ने SP डॉ. अमृता दुहन को शिकायत दी। इस पर एसपी ने संबंधित एसआई के खिलाफ प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए है।
कोतवाल सीआई रवीन्द्र सिंह ने बताया कि थाने में हरियाणा के कुलदीप जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया हुआ था। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई नारायणलाल मईड़ा टीम के साथ हरियाणा गए थे। जहां से कुलदीप औैर अन्य को पूछताछ के लिए लाए थे। इस दौरान कुलदीप का पुत्र अमनदीप और उसका साथी जीरो माइल चौराहा स्थित होटल में ठहरने के लिए गए। जहां अमनदीप का रिश्तेदार प्रदीप लौर जो नारकोटिक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, वह भी उसी होटल में ठहरा हुआ था। जबकि प्रदीप लौर और अमनदीप के परिवार में पहले से विवाद चल रहे है। इस मामले में पुलिस प्रकरण भी दर्ज थे।
दोनों के बीच यहां होटल में भी विवाद हो गया और मारपीट हो गर्ई। सूचना पर एसआई नारायण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और पुलिस के बीच विवाद हो गया। सूचना पर सीआर्ई रवीन्द्रसिंह भी पहुंचे। मामले में रिपोर्ट ली गई। पुलिस ने जांच के लिए होटल में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी लिए है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने अमनदीप और उसके साथी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
वहीं मामले में दूसरे दिन को नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप लौर ने एसआई नारायणलाल मईड़ा के खिलाफ परिवाद दिया। जिसमें अभद्रता का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा को परिवाद पर प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए है।