NEWS: खेत में कटाई कर रखी सोयाबीन, अचानक ढेर में लगी आग, कारण अज्ञात, किसान के लाखों का नुकसान, पढ़े खबर
खेत में कटाई कर रखी सोयाबीन, अचानक ढेर में लगी आग, कारण अज्ञात, किसान के लाखों का नुकसान, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव जलोदिया की घटना सामने आई, जिसमें किसान पप्पू बैरागी पिता मोहन दास बैरागी के करीब 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है। ये घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि में हुई जब किसान 5:00 बजे उठा और देखा कि, खेत की तरफ से आज की लपटें और धुआं उठ रहा है, तो किसान दौड़ता हुआ सोयाबीन ढेर के पास पहुंचा, और फायर ब्रिगेड को फोन किया। तब तक सोयाबीन का ढेर झलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव जलोदिया में तालाब के किनारे खेत पर कटाई कर के इकट्ठी कर रखी 11 ट्राली सोयाबीन अनुमानित 60 क्विंटल के लगभग मैं अज्ञात कारणों के चलते आग लगी। सूचना पर घटनास्थल पर क्षेत्रीय पटवारी दिलीप सिंह और पिपलियामंडी पुलिस एएसआई संतोष मुनिया, प्रधान आरक्षक हरदेश वर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सहित 100 डायल मय स्टाप मौके का मुहैया कर पंचनामा बनाया, अब आगे की जांच पिपलियामंडी पुलिस द्वारा की जा रही है।