NEWS- विद्यार्थियों का नुक्कड़ नाटक, और नगर के प्रमुख मार्ग,दिया मतदान जागरूकता का संदेश, पढ़े खबर

विद्यार्थियों का नुक्कड़ नाटक, और नगर के प्रमुख मार्ग,दिया मतदान जागरूकता का संदेश

NEWS- विद्यार्थियों का नुक्कड़ नाटक, और नगर के प्रमुख मार्ग,दिया मतदान जागरूकता का संदेश, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कड़ी में बस स्टैंड चौराहा पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया।

जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रतापगढ़ दरवाजा, बस स्टैंड, नीम चौक, सदर बाजार महाविद्यालय पहुंचा। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओ को विधानसभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया।

ताकि लोकतंत्र निर्माण में हिस्सेदारी को सुनिश्चित कर सके। एवं मतदान दिवस का महत्व समझाया गया। वंही वोट के महत्व को बताते हुए मतदान करने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. ज्ञान सिंह बघेल व रासेयो स्वयं सेवकों ने भी सहभागिता करते हुए मतदाता जागरूकता के नारे लगाये गए।

इस अवसर पर स्वीप प्रभारी डॉ.रामधन मीणा, प्रो.रितेश चौहान तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत एवं हेमलता जोशी ने प्रदान की।