SHOK SANDESH : पत्रकार विमल कांठेड़ को पितृ शोक,परिवार में शोक,उठावना कल 11 बजे में,इस स्थान पर,पढ़े विस्तार से

पत्रकार विमल कांठेड़ को पितृ शोक

SHOK SANDESH : पत्रकार विमल कांठेड़ को पितृ शोक,परिवार में शोक,उठावना कल 11 बजे में,इस स्थान पर,पढ़े विस्तार से

नीमच- मेरे एवं स्व. पारसजी कांठेड़ के ज्येष्ठ भ्राता तथा स्व. राजेन्द्रजी, महावीर, अनिल, पीयूष, सोनू के बड़े पापा और सुनील, अशोक, दिलीप, विमल ( ब्यूरो चीफ चौथा संसार) व विनोद (अंतिम) के पूज्य पिताजी एवं गौरव, अक्षय, देवांश, हर्ष, अक्षत, कल्पित,लेखिका, नकुल, काव्यांश के दादाजी श्री नाथूलाल जी कांठेड़ (सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकी अधिकारी) का स्वर्गवास 25 अक्टूबर को हो गया है। जिनका उठावना 27 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे माहेश्वरी  भवन वीर पार्क रोड़ नीमच पर रखा गया है। 

नोट- बैठक का समय शाम 7 से 9 बजे तक निवास-23 शास्त्री नगर, नीमच पर

शोकाकुल
कन्हैयालाल कांठेड़
एवं समस्त कांठेड़ परिवार
नीमच (जावद वाले) 
फर्म- साड़ी सरोवर, गौरव एजेंसी (पेप्सी), विनोद ट्रेडर्स, महावीर इंटरप्राइजेस, नीमच