APRADH: लक्जरी कार में ले जा रहा था नशे की खेप,पुलिस की घेराबंदी देख खेतों लगा दी थी दौड़, अब सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा बेगू का ये ईनामी तस्कर,पढे खबर
लक्जरी कार में ले जा रहा था नशे की खेप,पुलिस की घेराबंदी देख खेतों लगा दी थी दौड़, अब सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा बेगू का ये ईनामी तस्कर,पढे खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद अजित तिवारी के मार्गदर्शन में सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ के 06 माह पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
गौरतलब है कि दिनांक 29.09.2021 को अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ व नाकाबंदी के दौरान बारह बीघा चौराहा ग्राम सुजानुपरा पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कंवर जी की खेड़ी तरफ से एक चार पहिया वाहन तेजगति से आता दिखा। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन मारूती सुजुकी इको आरजे 09 सीए 5397 का चालक अपने वाहन को तेजगति से भगाकर पुलिस नाकाबंदी को तोड़ते हुए ग्राम बिलखण्डा तरफ भगा ले गया।
इस बीच वह पुलिस टीम को चकमा देते हुए अपने वाहन को बिलखण्डा चौराहा आम रोड पर खडा कर मक्के के खेतों में भाग निकला। बाद में वाहन की तलाशी के दौरान 5 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 100 किलोग्राम जप्त किया गया। वहीं बाद में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 148/21 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अर्जुन धाकड मौके से भागना पाया गया। जिसकी गिरप्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा चेची, बेगूॅू, पारसोली, बिजोलिया, माण्डलगढ़ में खोजबीन की गई। नहीं पर पुलिस अधीक्षक नीमच इस पर द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
तत्पश्चात दिनांक 18.02.2022 को मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी एवं ईको वाहन का वाहन स्वामी अर्जुन पिता घीसालाल धाकड़ 25 साल निवासी ग्राम चेची थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान को नया बस स्टैण्ड बेगू से पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है।
उक्त कार्यवाही सउनि. शिवराज सिंह, प्रआ. कन्हैयालाल, आर. रामपंगत सिंह, चेतन्य सिंह तोमर, मदन शर्मा, देवीराम गुर्जर के द्वारा की गई।