NEWS: जनपद पंचायत सभाकक्ष में पहुंचे अधिकारी, फिर हाईलेवल बैठक, विधायक मारु बोले- उपलब्धियां और शिकायत के लिए नहीं, समस्या हल करने के लिए बुलाई बैठक, पढ़े खबर

जनपद पंचायत सभाकक्ष में पहुंचे अधिकारी

NEWS: जनपद पंचायत सभाकक्ष में पहुंचे अधिकारी, फिर हाईलेवल बैठक, विधायक मारु बोले- उपलब्धियां और शिकायत के लिए नहीं, समस्या हल करने के लिए बुलाई बैठक, पढ़े खबर

मनासा। जनपद पंचायत सभाकक्ष में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। मारू ने कहा, सिर्फ उपलब्धियां बता दी और बैठक हो गई है, इसलिए यह बैठक नहीं बुलाई गई। विकास तो अनवरत हो रहा है और नवीन कार्यो की भी स्वीकृति भी मिल रही है। लेकिन ऐसे कोन से काम है जो लंबे समय से पेंडिंग चल रहे है यह काम किस कारण पेडिंग है। हमने वह कारण हल करने की कोशित की अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराया। यह महत्वपूर्ण है। 

समीक्षा बैठक में हमें यही करना है, और लंबे समय से पेंडिंग विकास कार्यो का निराकरण उनका निर्माण शुरू करवाना है। इसके लिए हमें कलेक्टर, संभागयुक्त, प्रमुख सचिव अथवा आवश्यक उच्च अधिकारी से बात करना है। वह अवगत कराए ताकि। महिला बाल विकास द्वारा मजिरिया, भाटखेड़ी बुजुर्ग, कीरपुरिया, महागढ़, पड़दा में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। इस पर विभागीय अधिकारी ने बताया अधिकांश जगह भूमि नहीं मिलने से समस्या आ रही है। इस पर विधायक मारू ने एसडीएम पवन बारिया और जनपद सीईओं को आवश्यक कार्रवाई कर स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में एसडीएम पवन बारिया, सीईओ अरविंद डामोर, सरपंच संघ अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव मंचासीन थे। कृषि विभाग की समीक्षा में विभाग द्वारा किसानों के मिलने वाले अनुदान वाले ऋण में प्रगति नहीं होने पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई। विभाग द्वारा बैंकों में तो प्रकरण भेज दिए लेकिन बैंक ने उन्हें स्वीकृत नहीं किए। इस मारू ने एसडीएम को निर्देशित किया और कहा क्या कारण है, बैंक में प्रकरण लंबित पड़े है। गौशाला निर्माण की जानकारी मारू ने ली। वर्तमान में करीब 12 गौशाला का निर्माण पूरा हो गया 4 का कार्य प्रगतिरथ हैं। 

मारू ने कहा, नवीन गौशाला की संचालन की क्या स्थिति है, इनमें गोबर को कम्पोस्ट बनाया जा रहा है या नहीं।  इस डॉ. राजेश पाटीदार ने जानकारी दी। विभाग में रिक्त पदो की स्थिति से भी अवगत कराया गया। पाटीदार ने बताया अभी कुछ नवीन भर्ती विभाग में हुई है, लेकिन नियुक्ति होना बाकि है नियुक्ति मिलने पर कुछ पशु चिकित्सक मनासा को मिल सकते है। 

जलसंसाधन विभाग की समीक्षा में मारू ने स्वीकृत बांध की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। मनासा रामपुरा उद्धवहन सिंचाई योजना की क्या प्रगति है इसकी भी जानकारी भी मारू ने ली। साथ ही गांधी सागर बांध से हर घर नल से योजना की प्रगति रिपोर्ट की भी जानकारी मारू ने ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पीएचई, खाद्य सहित अन्य विभाग के विकास कार्यो की भी समीक्षा मारू ने की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।